Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्य

एक नजर में उज्जैन शहर की चार प्रमुख खबर

01 पंजाबी सिंगर मिलिंद ने किये दर्शन 

पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा शुक्रवार अल सुबह महाकाल मंदिर में चार बजे हुई भस्म आरती में शामिल होने के लिए पहुंचे। भस्म आरती में गाबा अपनी पत्नी सामवेद के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर आरती के दर्शन किए।

02 हॉस्टल की छात्राए कुलपति से मिली 

 उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय के रमाबाई गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने कुलपति कार्यालय पहुंचकरकुलपति प्रो. अखिलेश  पांडे को हॉस्टल से जुडी समस्याओ से अवगत कराया  हैं। छात्राओं ने बताया कि हॉस्टल के मैस में खाना बनाने के लिए बर्तन भी उपलब्ध नहीं है। वहीं, एक हॉल में 50 छात्राएं रह रही हैं। यहां न तो पंख चालू है और ना वाटर कूलर लगा है। कुलगुरु ने इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को बुलाकर हॉस्टल में जरूरी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

03 संभागायुक्त ने ठेकेदार की दिया अल्टीमेटम 

उज्जैन की राजस्व कॉलोनी के शासकीय आवासों के निर्माण के लिए ठेकेदार को काम की गति बढ़ाना होगी। उसे 6 महीने में निर्माण पूरा करना होगा अन्यथा वह कार्रवाई के दायरे में आएगा।संभागायुक्त संजय गुप्ता ने इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी व निर्देश दे दिए हैं। संभागायुक्त गुप्ता गुरुवार को मौके पर पहुंचे थे। यहां काम की गति देख उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने यह तक कहा कि ठेकेदार 72 आवास तो अगले तीन माह में पूर्ण कर सौंपे। साथ ही उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता पर जो भी जोर देने को कहा।

04 अंकपात स्थित गयाकोटा का फिर शुरू होगा काम 

संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने  गयाकोटा तीर्थ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये मन्दिर परिसर स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण व साफ-सफाई, तर्पण के लिये उपयोग किये जाने वाले मन्दिर परिसर स्थित कुण्ड की साफ-सफाई एवं उसमें साफ पानी भरने एवं उसका जीर्णोद्धार करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये पार्किंग व्यवस्था एवं सम्पूर्ण मन्दिर परिसर में स्वच्छता का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने को निर्देशित किया। मन्दिर की सुरक्षा के दृष्टिगत उन्होंने मन्दिर की बाउंड्री वाल शीघ्र पूर्ण करने को कहा। इन सभी कार्यों की निविदा आमंत्रित कर सभी कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि गयाकोटा तीर्थ महाभारतकालीन मन्दिर है। यहां पर तर्पण का विशेष महत्व है।

Related posts

आज केन-बेतवा लिंक परियोजना की आधाशिला रखेंगे पीएम मोदी : एमपी के खजुराहो में होगा कार्यक्रम

jansamvadexpress

इंदौर के ISBT में काम करने वाला निकला पंजाब के बब्बर खालसा आतंकी संघटन का सदस्य

jansamvadexpress

मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से गुरुवार रात को मौत

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token