दिल्ली | आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किया। शराब घोटाले के सिलसिले में कल 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आज आम आदमी पार्टी देशव्यापी स्तर पर प्रदर्शन कर रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी इस पूरे मामले को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है।
गिरफ़्तारी और पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम ने मनीष सिसोदिया को लेकर कोर्ट के लिए निकली जिन्हें राउज एवन्यू कोर्ट में पेश किया गया ।
