Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

ABVP के कार्यकर्ताओ ने की निजी स्कुल में तोड़फोड़ , दो गाडियों के कांच भी फोड़े

उज्जैन | मध्यप्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार को अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के कार्यकर्त्ता स्कूली छात्रों की समस्या को लेकर मक्सी रोड स्थित एक निजी  पाटीदार इंटरनेशन स्कुल  पहुचे हुए थे , ABVP का आरोप था की स्कुल प्रबंधन के द्वारा दो छात्रों की टीसी नहीं दी जा रही है और टीसी देने के एवज में रुपयों की मांग की जा रही है |

इसी समस्मया को लेकर ABVP के कार्यकर्त्ता आज स्कुल पहुचे थे जहाँ ABVP कार्यकर्त्ता और स्कुल प्रबंधन के बिच जमकर नोकझोक भी हुई , वही स्कुल प्रबंधन द्वारा हंगामा होने पर पुलिस को भी सुचना कर दी , स्कुल में विवाद की सुचना पर पुलिस भी मोके पर पहुच गई | लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बावजूद विवाद थमने का नाम नही ले रहा था छात्र नेता पुलिस के समझाने के बावजूद नहीं माने और देखते ही देखते मोके पर तोड़फोड़ शुरू हो गई , पुलिस  की मोजुदगी में ही छात्र नेताओ के द्वारा निजी स्कुल में जमकर तोड़फोड़ की |

छात्र नेताओ के द्वारा स्कुल में रखे गमलो को तोडा गया जिसके बाद स्कुल के बाहर खड़ी गाडियों में भी जमकर तोड़फोड़ की गई |विवाद के बाद स्कुल प्रबंधन के द्वारा एक शिकायत पंवासा थाने में की गई है वही छात्र संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओ ने भी स्कुल स्टाफ पर अभद्रता करने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत दर्ज करवाई है | दोनों और से हुई शिकायतों के बाद पुलिस अब मामले की जाँच कर रही है |

इनका कहना …

पाटीदार स्कुल में टीसी को लेकर विवाद सामने आया था दोनों पक्ष के विवाद को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्ष को अलग अलग किया ,मामले में सीएसपी मोके के लगे CCTV की जाँच करेंगे उसके बाद जो भी वैधानिक कार्रवाही होगी वह की जाएगी |

प्रदीप शर्मा एसपी उज्जैन

Related posts

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर राजस्थान में केस:धर्मसभा में कहा था- कुम्भलगढ़ में हरे झंडे हटाकर भगवा लहराओ; SP बोले- बयान भड़काऊ

jansamvadexpress

सोनकच्छ, भौरासा नगर में ईद का पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया नगर परिषद अध्यक्ष ने किया शहर काजी व समाज के सदरों का साफा बांधकर स्वागत

jansamvadexpress

विक्रम महोत्सव में अभिनेत्री हेमा मालिनी देंगी प्रस्तुति , मार्च से शुरू होगा विक्रमोत्सव

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token