Yoga Day 2025: हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की शुरुआत 2015 से हुई थी. योग के फायदे शरीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर तो नजर आते ही हैं, साथ ही यह आध्यात्मिक तौर पर भी फायदे देता है. हर साल 21 जून के दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को योग के प्रति जागरूक करना और योगा करने के लिए प्रोत्साहित करना है. साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Day Of Yoga) मनाने का प्रस्ताव दिया था जिसके बाद 21 जून साल 2015 में पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था. इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम है ‘योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ यानी ‘एक पृथ्वी और एक स्वास्थ्य के लिए योगा’. ऐसे में यहां दिए शुभकामना संदेश (Wishes) सभी को भेजे जा सकते हैं और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस विश कर सकते हैं.
previous post
