Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

MP Election 2023: बागी प्रत्याशी की रैली, करणी सेना का मिला समर्थन, कांग्रेस ने काट दिया था टिकट

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम तीन दिसंबर 2023 को आएंगे। उनमें भले ही उज्जैन की बड़नगर विधानसभा सीट से कोई भी प्रत्याशी जीते या हारे। लेकिन यहां निकली निर्दलीय प्रत्याशी के नामांकन रैली ने दोनों ही पार्टी के प्रत्याशियों को गहरी चिंता में डाल दिया है, क्योंकि इस प्रत्याशी की रैली में हजारों समर्थक पहुंचे थे। उनके हाथों थामी गई तख्तियों में जहां राजेंद्र सिंह संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं लिखा हुआ था। वहीं, दूसरी और रैली में शामिल लोग गांव का बेटा, गांव की शान राजेंद्र सिंह सोलंकी जिंदाबाद जैसे नारे भी लगा रहे थे। लगभग एक किलोमीटर लंबी इस रैली के बाद निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नामांकन दर्ज तो करवा दिया। लेकिन यह क्षेत्र की पहली ऐसी नामांकन रैली रही, जिसमें इतनी बड़ी संख्या में जनसमुदाय शामिल हुआ।

जानकारी के मुताबिक, यह रैली निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का मन बना चुके राजेंद्र सिंह सोलंकी की थी। उन्हें कुछ समय पहले कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया था। लेकिन इन्हें बिना कोई कारण बताए पार्टी ने उनके स्थान पर क्षेत्र के विधायक मुरली मोरवाल को अपना प्रत्याशी बना दिया। राजेंद्र सिंह सोलंकी कांग्रेस पार्टी से टिकट काटे जाने के पूर्व तक क्षेत्र के लगभग 10 से अधिक गांव में प्रचार कर चुके थे। उन्हें बिना कोई कारण बताए यह टिकट काट दिया गया।

राजेंद्र सिंह सोलंकी का कहना है कि पहले मुझे सर्वेक्षण के आधार पर यह टिकट दिया गया था। लेकिन मेरा टिकट काटे जाने पर मुझे किसी के द्वारा फोन तक नहीं किया गया। अगर मुझे चुनाव नहीं लड़वाना था तो पार्टी ने फिर मुझे टिकट दिया ही क्यों? उन्होंने कहा कि मेरा टिकट काटे जाने से कई लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। उनके सम्मान के लिए मैंने चुनाव के लिए नामांकन दर्ज करवा दिया है। मेरे पास जनता का अपार जनसमर्थन है और चुनाव में मुझे ही विजय हासिल होगी।

Related posts

राजधानी में आवारा कुत्तो का आतंक , फिर मासूम पर कुत्ते का हमला

jansamvadexpress

दर्शन काण्ड के चार आरोपियों की जमानत ख़ारिज : जिला कोर्ट से भी नहीं मिली राहत

jansamvadexpress

केमिकल फेक्ट्री में काम करना रोजगार नहीं : कर्मचारियों के लिए है मौत का सौदा , नागदा केमिकल फेक्ट्री से कई लोग प्रभावित

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token