मुंबई || अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया है. असरानी के निजी सचिव बाबूभाई ने बीबीसी हिंदी से बातचीत में उनकी मौत की पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि असरानी पिछले चार दिनों से स्वास्थ्य संबंधी शिकायत की वजह से मुंबई के जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती थे और सोमवार दोपहर क़रीब 3 से 3.30 बजे के बीच उनका निधन हुआ.
मुंबई के सांताक्रूज़ इलाक़े के शास्त्री नगर स्थित श्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया जहां उनके परिवार के सदस्य समेत क़रीबी लोग मौजूद थे.
असरानी 84 साल के थे. उनका पूरा नाम गोवर्धन असरानी था और उनका जन्म साल 1941 में जयपुर में हुआ था.
