Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराजनीतिराष्ट्रीय

आज से दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र

नई दिल्ली || दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। सत्र के पहले दिन उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का अभिभाषण होगा। जिसके बाद 30 मिनट का ब्रेक होगा। इस दौरान राष्ट्र गीत के बाद सदन की कार्यवाही विधिवत रूप से शुरू हो जाएगी।

इस बार सत्र में CAG की कई अहम रिपोर्ट्स सदन के पटल पर रखी जाएंगी। जिसमें शीश महल के मुद्दे पर पेश होने वाली कैग रिपोर्ट सबसे महत्वपूर्ण है। दरअसल ये  मामला दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित आधिकारिक निवास के रिनोवेशन से जुड़ा है जिसे लेकर बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर रही है, बीजेपी का आरोप है कि इसके रिनोवेशन के दौरान लगभग 70 से 80 करोड रुपए खर्च किए गए जो कि दिल्ली की जनता की खून पैसों की गाढ़ी कमाई का हिस्सा है।

शीतकालीन सत्र के दौरान शीश महल के अलावा कुछ और भी महत्वपूर्ण रिपोर्ट्स विधानसभा के पटल पर रखी जा सकती हैं। इन रिपोर्टों में दिल्ली जल बोर्ड में भ्रष्टाचार, विश्वविद्यालयों के संचालन में गड़बड़ियां मोहल्ला क्लीनिक और स्कूलों में क्लासेस के निर्माण से जुड़े मामलों की भी जांच शामिल है।

मौजूदा रेखा सरकार का मानना है कि तत्कालीन अरविंद केजरीवाल सरकार के कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण महकमों में गड़बड़ियां हुई है जिस पर एक-एक करके रिपोर्ट रखी जा रही है

Related posts

एअर इंडिया-स्पाइसजेट पर 30-30 लाख का जुर्माना:कोहरे के दौरान ट्रेंड पायलट्स की ड्यूटी नहीं लगाई थी

jansamvadexpress

पति पत्नी विवाद में तीन साल के बच्चे को जमीन पर फैंकने का मामला : उपचार के दौरान बच्चे की मौत, पति पर दर्ज होगा हत्या का मुकदमा

jansamvadexpress

आज अयोध्या में मानेगा दीप उत्सव , 24 लाख दीप लगा कर बनेगा रिकार्ड

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token