भोपाल || मध्यप्रदेश के भोपाल में चल रहे चार दिवसीय आलमी तब्लीगी इज्तिमा का समापन सोमवार सुबह दुआ-ए-खास के साथ हुआ। अल सुबह 9 बजे शुरू हुई दुआ से पहले, फजर की नमाज हुई, जिसके बाद मौलाना सआद का खास बयान हुआ।जमातों में निकलने वाले लोगों को इस सफर के दौरान अपनाए जाने वाले अखलाक, रखे जाने वाले ख्याल और किए जाने वाले कामों के बारे में बताया। इज्तिमा प्रबंधन के अनुसार, दुआ के बाद इज्तिमा से लगभग 2,000 जमातें देशभर के अलग-अलग हिस्सों के लिए रवाना होने लगी हैं। ऐसे में पुराने भोपाल की सड़कों पर भारी ट्रैफिक रहेगा। 29 नवम्बर से तब्लीगी इज्तिमा की शुरुवात हुई थी और आज 02 दिसंबर को इसका समापन हो गया है |
आपको बता दे हर साल होने तब्लीगी इज्तिमा में देश भर से मुस्लिम समाज के लोग शामिल होने के लिए भोपाल पहुँचते है , चार दिन के इज्तिमा में 10 लाख से अधिक लोग एकत्रित होते है जिसके चलते इज्तिमा मार्ग में ट्राफिक को लेकर भी खास व्यवस्था और बदलाव किये जाते है
