आगरा के थाना रकाबगंज स्थित सरकारी आवास पर प्रभारी निरीक्षक शैली राणा और निरीक्षक पवन नागर की पिटाई के मामले के 3 आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल गई। पुलिस ने इंस्पेक्टर पवन की पत्नी गीता, साले ज्वाला और सलहज सोनिका को जेल भेजा था। मुकदमे में अन्य भी आरोपी है। पुलिस अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।
आगरा के थाना रकाबगंज स्थित सरकारी आवास पर प्रभारी निरीक्षक शैली राणा और निरीक्षक पवन नागर की पिटाई के मामले के 3 आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल गई। पुलिस ने इंस्पेक्टर पवन की पत्नी गीता, साले ज्वाला और सलहज सोनिका को जेल भेजा था। मुकदमे में अन्य भी आरोपी है। पुलिस अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।
मामले में एसीपी सदर ने अपनी जांच रिपोर्ट डीसीपी सिटी को सौंप दी है। 3 अगस्त को विवाद हुआ था। सरकारी आवास पर थाना रकाबगंज की तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक शैली राणा और मेरठ निवासी इंस्पेक्टर पवन की पिटाई लगाई गई थी। पवन कुमार की पत्नी गीता परिवार के लोगों के साथ आई थीं। उन पर दोनों इंस्पेेक्टरों की पिटाई का आरोप है।

