उज्जैन || पश्चिमी रेलवे के रतलाम मंडल DRM अश्विनी कुमार की बुधवार को उज्जैन में अचानक तबियत बिगड़ गई , वह सिहस्थ से जुडी रेलवे की तेयारी का जाएजा लेने आये जीएम विवेक कुमार गुप्ता के साथ रेलवे स्टेशन के वीआई पी रूम में प्रेजेंटेशन देख रहे थे इसी दौरान उन्हें चक्कर आये और वहा अचेत हो गये उन्हें जिसके बाद तुरंत उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया
