उज्जैन के खाचरौद में 10 दिन पहले सूने घर में चोरी करने वाले चार बदमाश राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार किए गए हैं। एक बदमाश को भोपाल के इज्तिमा से पकड़ा गया है। बदमाशों ने 40 फीट पानी से भरे 60 फीट गहरे कुएं में सोने-चांदी के जेवर छिपाए दिए थे। इनकी कीमत छह लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। इसके बाद बदमाश प्रदेश छोड़कर भाग निकले थे।
बुधवार को पुलिस ने चार मोटरें लगाकर पहले कुएं का पानी निकाला। इसके बाद जेवर बरामद हुए। बदमाशों ने घर से चुराए 1.5 लाख रुपए कब्रिस्तान में गाड़ दिए थे। पुलिस ने खुदाई करवाकर कैश भी निकाल लिया।
