उज्जैन | मप्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 144 उम्मीदवारों की पहली सूची में उज्जैन उत्तर से पार्षद माया त्रिवेदी को प्रत्याशी घोषित किया था जिसके बाद से टिकट की उम्मीद लगाए बैठे विवेक यादव के समर्थकों ने शहर में कई जगह माया त्रिवेदी के पुतले जलाए थे। लेकिन अब कांग्रेस को झटका देते हुए विवेक विक्की यादव ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डाक्टर संदीप पाठक की मोजुदगी में आप पार्टी ज्वाइन कर ली है और और अब वे जल्द ही आप पार्टी से उज्जैन उत्तर के प्रत्याशी बनाए जा सकते है।
उज्जैन उत्तर से लगातार अपनी दावेदारी पेश कर रहे कांग्रेस के विवेक विक्की यादव अब आप पार्टी के हो गए है। सोमवार को आप पार्टी के मध्य प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने विक्की यादव को आप पार्टी की सदस्यता दिलाई। अब अगर आप पार्टी उत्तर से विक्की टिकट देती है तो इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। दो दिन पहले आई कांग्रेस की पहली लिस्ट में माया त्रिवेदी का नाम फायनल होते ही शहर में कई जगह पर उनका विरोध शुरू हो गया था और देखते ही देखते शहर के कई स्थानों पर पुतले जलाकर विरोध दर्ज कराया है। सोमवार सुबह जब दिल्ली से उज्जैन पहुंचे विक्की यादव तो उनके स्वागत कर देवास गेट पर एक बार फिर माया त्रिवेदी के खिलाफ प्रदर्शन हुआ था। विक्की यादव ने बताया की अब आप पार्टी की और से वे चुनाव लड़ेंगे।
इधर आम आदमी पार्टी को शहर में एक मजबूत प्रत्याशी मिलने से पार्टी के कार्यकर्ताओ में उत्साह का माहोल बना हुआ है
उज्जैन से और भी बड़े नाम आम आदमी पार्टी में होंगे जल्द शामिल
उज्जैन उत्तर से आम आदमी पार्टी को कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी विवेक यादव जैसा चेहरा मिलने के बाद अब महिदपुर विधानसभा से भी आम आदमी पार्टी में युवा चेहरा शामिल होने जा रहा है , महिदपुर से जिला पंचायत सदस्य युवा नेता का नाम आम आदमी पार्टी से महिदपुर प्रत्याशी के रूप में चर्चा में है , पार्टी आला कमान इस पर चर्चा कर रही है जल्द युवा नेता भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले सकते है |
वही उज्जैन दक्षिण से भी आम आदमी पार्टी एक बड़ा चेहरा चुनावी मैदान में उतार सकती है , इसके साथ ही तराना और आलोट विधानसभा में भी आम आदमी पार्टी के संपर्क में कांग्रेस भाजपा के बड़े चेहरे है |
