उज्जैन | मध्यप्रदेश के उज्जैन रेलवे स्टेशन का एक विडिओ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है , ये विडिओ एक बुजुर्ग के डांस का है , और उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म का है , ऐसा लग रहा है की दादा अपनी रेल के आने का इन्तजार कर रहे थे और गर्मी भी है ऐसे में जब समय नहीं कट रहा था तो लगे real बनाने , जो अब तेजी सेवायरल भी हो रही है और सोशल मीडिया पर बुजुर्ग के डांस के चर्चे भी खूब हो रहे है |
उक्त सख्स कौन और कहा से है ये तो क्लियर नहीं हुआ लेकिन उनके डांस करने का स्थान रेलवे के प्लेटफार्म पर लगे बोर्ड से पता चलता है के मध्यप्रदेश के उज्जैन का है |
