भोपाल || प्रदेश स्तरीय निर्देशों के अनुपालन में पुलिस कंट्रोल रूम सागर में डायल-112 एफ.आर.वी. वाहनों के पायलट एवं स्टाफ को CPR (जीवन रक्षक) का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण जिला अस्पताल सागर की डॉ. प्रीति तिवारी द्वारा दिया गया, जिसमें जिले की सभी 36 एफ.आर.वी. से पुलिस स्टाफ एवं पायलट सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण के दौरान डॉ. तिवारी ने हृदयगति रुकने या दुर्घटना की स्थिति में CPR तकनीक और ब्लड सर्कुलेशन बहाल करने के व्यावहारिक तरीके सिखाए। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस केवल सुरक्षा ही नहीं, बल्कि जीवन रक्षा की दिशा में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। इस प्रशिक्षण से डायल-112 का स्टाफ अब अधिक दक्षता और आत्मविश्वास के साथ आपात स्थितियों में जीवनरक्षक भूमिका निभाने में सक्षम होगा। ——— बाइट/डॉ प्रीति तिवारी (प्रशिक्षक) बाइट/आर.के. एस चौहान (कंट्रोल रूम प्रभारी) बाइट/मोहम्मद आरिफ खान (FRB चालक) ————-
