इंदौर | मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में नगर निगम की एक अच्छी पहल सामने आई है , शहर के विश्राम बाग में आयरन वेस्ट से अयोध्या में आकार ले रहे राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई जा रही है। प्रतिकृति बनाने में नगर निगम के पुराने वाहनों के चेसिस, स्ट्रीट लाइट्स के पुराने खंभे, खराब हो चुके झूले, टूटी हुई फिसल पट्टियों, पुराने वाहनों की बॉडी, गियर पार्ट्स, नट-बोल्ट के साथ पार्कों की टूटी-फूटी ग्रिल और गेट्स के पुराने लोहे का उपयोग किया गया है। संभवत: श्री राम मंदिर, अयोध्या की यह देश में वेस्ट आयरन से बनी पहली प्रतिकृति है। इसमें दिल्ली के मुस्लिम कारीगरों ने भी अपनी अद्भुत कला का जलवा बिखेरा है।
इस वेस्ट मटेरियल से राम मंदिर अयोध्या की प्रतिकृति को बनाने का काम पिछले 65 दिन से लगातार जारी है। लगभग 15 से 20 कलाकारों की टीम इसे तैयार करने में जुटी है। इसमें अब तक लगभग 21 टन लोहे का उपयोग हो चुका है। प्रतिकृति की 27 फीट ऊंची, 26 फीट चौड़ी और 40 फीट लंबी बनाई जा रही है।
ये पहल की शुरुवात इंदौर महापोर के द्वारा की गई है मंदिर बनाने में उपयोग किया जा रहा मटेरियल भी नगर निगम के डीपो से निकलने वाला भंगार ही है |
इसी तरह उज्जेन नगर निगम के द्वारा भी शहर के चोराहो को चमकाने के लिए नगर निगम के भंगार से आकर्षित करने वाली मुर्तिया बनाकर चोराहो पर लगाई गई थी |
