उज्जैन | मध्यप्रदेश में दुसरे चरण के मतदान के पहले राजनेतिक दलों ने दुसरे चरण में आने वाली लोकसभा सीटो पर ताकत झोकना शुरू कर दी है | वही तीसरे चरण को लेकर शुरू हो चुके नामांकन के सिलसिले में भी बड़े नेता नजर आ रहे है | मध्यप्रदेश के सीएम यादव ने उज्जैन में बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया का नामांकन दाखिल कराया। उन्होंने रोड शो किया और नामांकन रैली को आमसभा के रूप में संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।
सीएम ने कहा– एक राजकुमार मोदी जी से पैदल यात्रा कर मुकाबला करने निकले। उनको लांच किया 2014 में कि नरेंन्द्र मोदी का मुकाबला करेंगे, पप्पू जी आएंगे लेकिन कहां राजा भोज… शहजादे 2019 में फिर मैदान में आए। अबकी बार फिर आए हैं। पिछले बार वायनाड से गलती से जीत गए। इस बार वायनाड से भी भागने वाले हैं, क्योंकि वायनाड से भी निपटने वाले हैं। उनके करम ही ऐसे है।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की 9 सीटों पर मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है। नाम वापसी के बाद तीसरे दौर की मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल सीट पर कुल 127 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा भोपाल सीट पर 22 प्रत्याशी हैं। वहीं सबसे कम 7 प्रत्याशी भिंड सीट पर हैं।
इधर, बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल के दिग्गज नेताओं ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी की ओर से स्टार प्रचारक और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कमान संभाल रखी है। तो पूर्व सीएम शिवराज सिंह भी बीजेपी के लिए प्रचार में जुटे हैं। कांग्रेस की ओर से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मोर्चा संभाल रखा है।


