रतलाम | मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में महिलाओ की बॉडीबिल्डर्स का रैंप वॉक एक नए विवाद की जड़ बन गया है कांग्रेस को बैठे बैठाए भाजपा पर तंज कसने का अवसर मिल गया है , कांग्रेस नेताओ का कहना है की पठान मूवी पर बोलने वाले हिंदुत्व की बात करने वाले अब कहा गए सहित संतो ने भी कार्यक्रम पर नाराजगी जताई है
अब सोशल मीडिया पर हनुमानजी की मूर्ति के सामने महिला बॉडीबिल्डर्स का रैंप वॉक करने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद कांग्रेस सहित हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है।

बॉडी बिल्डिंग का क्रेज अब पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं में भी बढ़ता नजर आ रहा है। ऐसे में मध्य प्रदेश में महिलाओं का बॉडी बिल्डिंग कम्पटीशन करवाया गया, जिसकी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है। इस कम्पटीशन में हनुमानजी की प्रतिमा के सामने बॉडी बिल्डर लड़कियों ने बिकिनी पहनकर रैंप वॉक किया, जिसके बाद अब मामला गर्माता आ रहा है।
दरअसल बॉडी बिल्डिंग कम्पटीशन में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट अपनी बॉडी दिखाने के लिए कम कपड़े पहनते हैं और पोज करते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के रतलाम में उस वक्त बवाल मच गया, जब नेशनल बॉडी बिल्डिंग कम्पटीशन में महिला प्रतिभागियों ने भगवान हनुमान की मूर्ति के सामने टू-पीस बिकिनी पहनकर रैंप वॉक और डांस किया।
इसी के बाद हिंदू संगठनों ने भी इस घटना पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने हनुमानजी की मूर्ति के सामने डांस और छोटे कपड़े पहनने पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- “रतलाम महापौर के मुख्य आतिथ्य में भगवान हनुमान जी की मूर्ति रखकर अश्लील प्रदर्शन वह भी मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन के मौके पर। सनातन संस्कृति को बेचखाने वाले इस नेता पर क्या कार्यवाही होगी शिवराज जी?”
रतलाम महापौर के मुख्य आतिथ्य में भगवान हनुमान जी की मूर्ति रखकर अश्लील प्रदर्शन वह भी मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन के मौके पर।सनातन संस्कृति को बेचखाने वाले इस नेता पर क्या कार्यवाही होगी शिवराज जी? @BJP4India @OfficeOfKNath @digvijaya_28 @inc_jpagarwal pic.twitter.com/Xebc6dLKOW
— Bhupendra Gupta Agam (@BhupendraAgam) March 5, 2023
जानकारी के मुताबिक 5 मार्च को हुई यह प्रतियोगिता अब विवादों में आ गई है। बता दें कि इस कम्पटीशन का आयोजन रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता वाली समिति ने करवाया था। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
इधर स्वस्तिक पीठाधीश्वर परमहंस अवधेश पूरी जी महाराज ने भी हनुमान जी की प्रतिमा के सामने महिलाओ के अंग प्रदर्शन पर नाराजगी दर्ज की है उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है

धिक्कार ! धिक्कार !! और धिक्कार !!! करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक निवृत्ति मार्ग के आचार्य , बाल ब्रह्मचारी श्री हनुमानजी महाराज का महिला बॉडी विल्डर्स प्रतियोगिता के माध्यम से रतलाम महापौर द्वारा इस प्रकार का अपमान असहनीय , अक्षयम्य एवं अभूतपूर्व है । मैं इस कुकृत्य की न केवल निन्दा करता हूँ बल्कि ऐसे व्यक्ति को तत्काल पदमुक्त करने की माँग भी करता हूँ । ऐसा व्यक्ति एवं प्रतियोगिता में भागलेने वाली ये महिलाएं कठोरतम दन्ड के अधिकारी हैं , चाहे वह कोई भी हों ।
इधर अब इस मामले की आंच उत्तर प्रदेश तक पहुँच गई या कहे की राष्ट्रिय स्तर पर रतलाम के कार्यक्रम की निंदा हो रही है समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्विट कर भाजपा पर निशाना साधा है अखिलेश ने लिखा है की भाजपाई धार्मिक प्रतिमा का अपमान न करे
भाजपाई धार्मिक मूर्तियों का अपमान न करें। pic.twitter.com/65MlHVQkb0
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 6, 2023

