Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं एक्ट्रेस नुसरत भरूचा भस्म आरती में किए बाबा के दर्शन

उज्जैन || बाबा महाकाल के दरबार में कई फिल्मी सितारें भी भस्म आरती देखने और महाकाल का आशीर्वाद लेने आते हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा भी आज उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं और विशेष पूजा-अर्चना की। एक्ट्रेस ने महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और भस्म आरती देखी। इस दौरान उन्होंने अपना अनुभव भी शेयर किया। महाकालेश्वर मंदिर पहुंची नुसरत भरूचा ने नंदी हॉल में भगवान महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने भस्म आरती से लेकर बाबा का शृंगार देखा। इस दौरान एक्ट्रेस काले रंग का सूट पहने बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आईं। एक्ट्रेस हाथ जोड़े एकटक बाबा का निहारती दिखीं। उन्होंने अपने माथे पर तिलक लगाया हुआ था। दर्शन करने के बाद नुसरत बेहद ही खुश नजर आईं।

दर्शन के बाद नुसरत ने कहा कि वह महाकाल मंदिर दर्शन के लिए दूसरी बार आई हैं। नववर्ष पर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए वह उज्जैन पहुंची हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें सभी दर्शन सुचारु रूप से हो गए और मंदिर समिति द्वारा की गई व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं।

नुसरत ने कहा कि भगवान महाकाल को जल अर्पित करने के लिए अलग से स्थान बनाया गया है, जो उन्हें बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि यहां आकर मन को शांति मिलती है और हर साल बाबा महाकाल के दर्शन करने की इच्छा रहती है।

Related posts

टॉयलेट की कमी पर सुप्रीम कोर्ट नाराज: 25 में से 20 हाईकोर्ट से 8 हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

jansamvadexpress

चोरी करने घुसे चोर : मोबाइल डिस्चार्ज हुआ तो लगा दिया चार्जिंग पर , जाते समय भूल गए

jansamvadexpress

सोनकच्छ, भौरासा नगर में ईद का पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया नगर परिषद अध्यक्ष ने किया शहर काजी व समाज के सदरों का साफा बांधकर स्वागत

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token