Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराजनीतिराष्ट्रीय

भाजपा अध्यक्ष नड्डा सुन रहे थे राहुल गाँधी का भाषण: चिराग आए तो टीवी बंद करना भूल गए

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसे NDA समर्थक दल के नेता चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया पेज एक्स पर पोस्ट की है , चिराग पासवान ने हाल ही में एक फोटो पोस्ट की है ये फोटो उनकी और भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा के  साथ  मुलाक़ात की है |

हालाकि जिस मीटिंग हाल में उनकी मुलाकात हुई वह बैठे तो दोनों ही नेता है लेकिन फोटो में उनके साथ विपक्ष के नेता कांग्रेस सांसद  राहुल गाँधी भी नजर आ रहे है , दरअसल मुलाकात के दोरान नड्डा के बैठक रूम में टीवी चल रही है जिसमे राहुल गाँधी का भाषण चल रहा है , और चिराग ने जो फोटो पोस्ट की है उसमे टीवी में राहुल गाँधी नजर आ रहे है |

सोशल मीडिया पर एक यूजर जैकी यादव ने फोटो को पोस्ट कर लिखा है की इस फोटो में तीन नेता है दो दिख रहे है बताए तीसरा कौन |इस पोस्ट को तीन हजार से ज्यादा लोगो ने like किया है और इतने ही लोगो ने रिप्लाय दिया है |

दोनों नेता की मुलाकात की ये तस्वीर अब बहुत ट्रोल हो रही है , कुछ यूजर ने लिखा है की अब राहुल पप्पू और बालक बुद्धि के भाषण सुनने की जरूरत पढ़ गई , किसी ने लिखा पप्पू से देश की राजनीति समझने की नोबत आ गई |

 

Related posts

करवा चौथ पर पहने इस खास रंग की साड़ी : पति की लम्बी उम्र के लिए पहना जाता है ये रंग

jansamvadexpress

इंदौर पहुचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यकर्ताओ से की मुलाकात

jansamvadexpress

डोनाल्ड ट्रंप के एलान के बाद : अमेरिका से निकाले जा रहे अवैध प्रवासी

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token