AIMIM का मुस्लिम बाहुल्य सीटो पर फोकस ,प्रदेश की 15 सीटो पर लड़ेंगे चुनाव तो AAP सभी सीटो पर लड़ेगी चुनाव
भोपाल | मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में किस की सरकार बनेगी अभी कहना मुश्किल होगा , भलेही हवा का रुख कांग्रेस की तरफ जा रहा हो लेकिन कांग्रेस के लिए ये राह आसन नही दिख रही है , क्योकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) अब मध्य प्रदेश की कुल 15 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है।जिसमे अकेले मालवा निमाड़ की 10 सीटे शामिल है | AIMIM ने चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। खासतौर पर उनकी नजरें मालवा-निमाड़ की उन सीटों पर है जहां मुस्लिमो का वोट बैंक अच्छा है| AIMIM विधानसभा चुनाव में इंदौर और खंडवा पर ज्यादा फोकस होकर काम कर रही है। इसमें इंदौर की 3 सीटें और खंडवा की 2 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी है।
AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने बताया की ओवैसी ने कहा है कि पार्टी मप्र में चुनाव लड़ेगी। इसके लिए मप्र में टीम व कमेटी तैयार की जा रही है। पठान ने कहा मप्र में कौन सी व कितनी सीट पर चुनाव लड़ेंगे यह पार्टी प्रमुख ही तय करेंगे। कमेटी बना दी गई है।
आम आदमी पार्टी सभी सीटो पर लड़ेगी चुनाव
वही आम आदमी पार्टी ने इस बार के चुनाव में भी सभी सीटो पर चुनाव लड़ने का मन बना लिया है हालाकि 2018 के चुनाव में आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुला था लेकिन हालही में हुए नगर निगम के चुनाव और नगर पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी को अच्छी सफलता हाथ लगी है प्रदेश की 16 नगर पालिका निगम के महापोरो में AAP ने भी अपना एक महापोर जीता लिया है जबकि प्रदेश में कई जगह आम आदमी पार्टी के पार्षद , सरपंच और जन पद पंचायत सदस्य बने है |
इस जीत के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रिय नेतृत्व को मध्यप्रदेश से उम्मीद जागी है |
