भौरासा निप्र,,,, भौरासा नगर से लगी हुई वार्ड क्रमांक 2 संजय नगर कॉलोनी में कॉलोनी वासी व नगर के सहयोग से एक भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है जिसको लेकर कॉलोनी स्थित समाज जन युवा जन बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं यहां पर एक ओटले पर स्थित बाबा खेड़ापति सरकार की मूर्ति स्थापित है जिसको लेकर नवयुवकों ने एक बीड़ा उठाया है जिसको लेकर युवाओं द्वारा कॉलोनी में एक मीटिंग का आयोजन किया गया इस मीटिंग में भव्य आरती का आयोजन हुआ व बाबा का आकर्षक सिंगार किया गया इसके पश्चात यहां पर मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार जोशी ,नगर परिषद उपाध्यक्ष जय सिंह राणा ,वार्ड पार्षद छोटू लाल लोधी, जागीरदार मंजू बाई, पार्षद सुरेश मालवी ,आदि लोग मौजूद रहे मंदिर निर्माण हेतु नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार जोशी के द्वारा 1 लाख 11 हजार रुपैए, वार्ड पार्षद छोटू लाल लोधी के द्वारा 1 लाख 11 हजार रुपए, सुमराखेड़ी सरपंच पुरुषोत्तम पटेल के द्वारा 21 हजार रुपए, हरिशंकर लोधी के द्वारा 11, हजार एक सो रुपए, पुरानी समिति महिला भजन के द्वारा 4 हजार रुपैए, कमल भाटिया 21 सो रुपए, हिंदू सिंह लोधी 21 सो रुपए ,महिला भजन मंडली के द्वारा 21 सो रुपए ,मंदिर निर्माण हेतु दिए गए वही इस अवसर पर समिति सदस्य रवि लोधी, नीरज लोधी, लोकेश सोलंकी ,वीरेंद्र लोधी, राजेश लोधी ,राजा भाटिया ,आदित्य लोधी, पंकज लोधी, पप्पू टेलर ,राहुल लोधी, राजेश लोधी, नंदकिशोर लोधी, गौरीशंकर लोधी, राजू पिता कन्हैयालाल ,राजेंद्र लोधी ,राजू लोधी टेलर ,सहित समिति सदस्यों द्वारा मंदिर निर्माण हेतु राशि एकत्रित की गई,,,,,,l
previous post
