Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैन संभागदेवासमध्यप्रदेशराज्य

पुलिस ने चलाया जागरुकता आभियान ,अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए अनूठा प्रयोग

भौरासा ! देवास पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देशानुसार व सोनकच्छ एस.डी.ओ.पी. पी.एन. गोयल के मार्गदर्शन में भौरासा थाना प्रभारी हितेष पाटिल द्वारा पुलिस मुख्यालय के आदेश के पालन में विकसित एंड सुरक्षित समाज के निर्माण महिला एवं पुरुषो की समान सहभागिता एवं महिला/बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने एवं बालिकाओं/पुरुषो को महिला अपराधो के प्रति जागरूक करने व संवेदनशील बनाने जाने हेतु आठ दिवसीय विशेष अभियान 12 से 19.6.2023 तक विशेषकर पुरुषों/बालको को जागरूक करने हेतू अभियान अभिमन्यु शुभंकर संचालित किया जा रहा है ! आभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के पुरुषों/बालको को महिला संबंधी अपराधो के प्रति जागरूक व महिला/बालिकाओं के प्रति सकारात्मक व्यवहार विकसीत करना है इसी क्रम में आज दिनांक 15/6/2023 को आभियान के तहत भौरासा के बस स्टैंड परिसर व छोटा हनुमान चौक में अभिमन्यु शुभंकर के कटआउट लगाकर उपस्थित आमजन को महिला अपराध के प्रति जागरूक कर अभिमन्यु शुभंकर साथ सेल्फी लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आमजन को अभियान से संबंधित शपथ दिलाई गई की में शपथ लेता हू कि (में शपथ पूर्ण प्रतीक्षा लेता हूं कि में अभिमन्यु समाज के व्यापक नशा, दहेज प्रथा, रूढ़ीवादीता,अश्लीलता, असंवेदनशील, भ्रूण हत्या, अशिक्षा, लिंगभेद, जैसी कुरीतियों के चक्रव्यू को तोडूंगा और पूर्वाग्रह मुक्त सकारात्मक समाज का निर्माण करूंगा) भी दिलाई गई ! साथ ही हेल्पलाइन नंबरों का प्रचार प्रसार किया गया

Related posts

घट्टिया के लवखेड़ी हनुमान मंदिर में कन्हैया मित्तल की होने वाली भजन संध्या को लेकर स्थल का किया निरीक्षण।

jansamvadexpress

केजरीवाल की गिरफ़्तारी के बाद दिल्ली की सडको पर AAP नेता

jansamvadexpress

महाकाल लोक से जोड़ कर धार्मिक विडिओ वायरल करने का मामला शहर के संत हुए नाराज

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token