जोधपुर || जोधपुर, 9 जनवरी। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार से प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वे देर रात जोधपुर पंहुचेंगे। शाह शनिवार को बीएसएफ कैंप और एयरफोर्स स्टेशन तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसके बाद जयपुर के लिए रवाना होंगे। गृह मंत्री का माहेश्वरी अधिवेशन में भी भाग लेने का कार्यक्रम है। इसका उद्घाटन शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे।
