Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

बाइक पर बैठे युवक पर महिला ने अचानक कर दिया जानलेवा हमला : घटना CCTV कैमरों में कैद

उज्जैन || मध्यप्रदेश  के उज्जैन में  चिमनगंज थाना क्षेत्र में आने वाले आगर नाका इलाके में इकबाल नामक य्व्वक के ऑफिस के बाघर एक महिला ने इक़बाल पर धारदार हथियार से हमला कर घटना उस दोरान की जब इकबाल अपने ऑफिस से बाहर निकल कर बाइक से कही जा रहा था तभी अचानक यास्मिन नाम की महिला उसके ऑफिस पहुंची और बाइक पर बैठे इकबाल पर डराते से गले पर वार कर दिया ,हमले का मूलकारण  पुराना कोई  विवाद बताया जा रहा है । हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। पूरी  घटना  इकबाल के ऑफिस के बाहर लगे  सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई । जिसमें आरोपी महिला इकबाल पर हमला करते हुए नजर आ रही है । इसके बाद महिला को काबू करने की कोशिश में घायल युवक और महिला के बीच काफी देर तक हाथापाई भी होती दिख रही है।

फरियादी युवक ने महिला को दबोच लिया था। इस दौरान कुछ लोगों ने आकर दोनों को अलग किया। मामले में पुलिस ने आरोपी दंपती के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया जीवाजीगंज थाने के पीछे शीतला माता की गली में रहने वाले 31 वर्षीय इकबाल पिता सादिक खां पर शुक्रवार दोपहर पुराने विवाद को लेकर शंकरपुर निवासी अखलाक पठान और पत्नी यास्मिन ने विवाद किया। इसके बाद यास्मीन ने दंराते से इकबाल पर हमला कर दिया।

सीसीटीवी फुटेज में इकबाल बाइक निकालते हुए दिखाई दे रहा है। इस दौरान सामने से यास्मीन आती है और दंराते से हमला करते हुए हुए इकबाल पर टूट पड़ती है। जिससे इकबाल को गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना आगर नाका स्थित इकबाल के ऑफिस एचएसएस ग्रुप के सामने हुई। इकबाल को जान से मारने की धौंस देकर दोनों आरोपी भाग गए। घायल इकबाल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने आरोपी अखलाक और यास्मिन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

Related posts

*पठान मूवी के सांग का विरोध करने वाली भाजपा को नही दिखा हनुमान जी के सामने आपत्तिजनक कपड़ो में महिलाओ की बॉडीबिल्डर्स का रैंप वॉक* उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी जताई नाराजगी

jansamvadexpress

देश भक्ति का जूनून ऐसा की बाइकर ने कर दिया ऐसा स्टंट

jansamvadexpress

भोरासा के शमशान में हो रहे जनसहयोग से निर्माण कार्यों का लिया जायजा,श्मशान घाट में शुरू हुआ सौंदर्यीकरण का कार्य

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token