Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयउज्जैनउज्जैन संभागधर्ममध्यप्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

महाकाल मंदिर दर्शन के नाम अवैध वसूली मामला : मंदिर प्रबंध समिति का पूर्व सदस्य बना आरोपी

उज्जैन || विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के नाम पर श्रद्धलुओ से पैसो की वसूली करने के मामले में दिन पर दिन नए आरोपी बनते जा रहे है , विगत 15 दिन से चल रही जाँच में अब तक एक दर्जन से अधिक लोगो को आरोपी बनाया जा चूका है इसमें मंदिर में विभिन्न पदों पर रहकर काम करने वाले कर्मचारी, सुरक्षा गार्ड और मीडियाकर्मी भी शामिल हैं| महाकाल थाना पुलिस ने अभी तक जिन लोगो को आरोपी बनाया उसमे दर्शन प्रभारी , प्रोटोकाल प्रभारी , सभा मंडप प्रभारी , निजी कंपनी का सुरक्षा गार्ड और मीडियाकर्मी शामिल है , ये सभी वो लोग है जो देश भर से आने वाले बाबा के भक्तो को अच्छे दर्शन करवाने  के नाम पर रुपए वसूली का काम करते थे |

भस्म आरती के नाम पर चला रहा था रैकेट 

मंदिर के आईटी प्रभारी और सत्कार अधिकारी ने मंदिर के अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर एक रेकेट चला रखा था , और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओ को भस्म आरती की अनुमति तय समय के बाद भी बना कर दे देते थे जिसके एवज में उन्हें मोटी रकम मिलती  थी इस काम में उनके साथ होटल संचालक , ऑटो रिक्शा वाले और बाहरी लोग भी मिले हुए थे |

अब तक ये गए जेल 

मंदिर महाघोटाले में पुलिस ने अभी तक जिन लोगो को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है उसमे राकेश श्रीवास्तव (दर्शन प्रभारी ) , विनोद चोकसे, अभिषेक भार्गव( सत्कार अधिकारी )  ,राजेन्द्र सिसोदिया ( दर्शन प्रभारी )  ,रितेश शर्मा ( भस्म आरती प्रभारी ) ,ओमप्रकाश माली ( सुरक्षा गार्ड  )  ,राजकुमार( आईटी सेल प्रभारी )  ,उमेश पंड्या (मंदिर कर्मचारी ) , करण राजपूत( सुरक्षा गार्ड ) , जितेन्द्र सिंह पंवार (सुरक्षा गार्ड)

पुलिस को इनकी है तलाश 

इधर पुलिस ने रितेश से पूछताछ में जो नए आरोपी बनाए है उसमे आशीष शर्मा पूर्व भस्म आरती प्रभारी और मीडिया कर्मी पंकज शर्मा और विजेंद्र यादव शामिल है ये अभी तक फरार चल रहे है जिनकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है , पंकज शर्मा और विजेंद्र यादव के घर पर पुलिस ने दबिश दी है लेकिन वह नहीं मिल सके |

पूर्व मंदिर समिति सदस्य को बनाया आरोपी 

महाकाल थाना पुलिस पिछले दो सप्ताह से मंदिर में सक्रीय दलालों पर कार्यवाही करने के साथ ही दिन पर दिन नए खुलासे कर रही है मंदिर में दर्शन के नाम पर श्रद्धालु से रूपये लेने के मामले में अब पुलिस ने एक राजनेतिक सख्स पर भी कार्रवाही की है, महाकाल थाना पुलिस ने शनिवार को महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के पूर्व सदस्य दीपक मित्तल को भी आरोपी बना लिया है , दीपक मित्तल वर्ष 2018 में कांग्रेस की कमल नाथ  सरकार के दोरान मंदिर समिति का  सदस्य बन कर आया था , जिसके बाद से ही वह मंदिर में सक्रिय नजर आने लगा था | महाकाल थाना पुलिस ने मंदिर को लेकर चल रही जाँच में अब मित्तल को भी आरोपी बनाया जिसकी गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है , यह भी फ़िलहाल फरार है |

इनका कहना ....

महाकाल मंदिर में अवैध वसूली को लेकर चल रही जाँच में आज दो आरोपी करण राजपूत और उमेश पंड्या को कोर्ट पेश किया गया था जिनका दो दिन का रिमांड मिला है , अभी मामले में चार आरोपी फरार है जिसमे दो मीडिया कर्मी पंकज शर्मा विजेंद्र यादव , मंदिर कर्मचारी आशीष शर्मा और दीपक मित्तल शामिल है |

नरेंद्र सिंह परिहार , थाना प्रभारी महाकाल थाना 

 

 

Related posts

विप्र नारी शक्ति सेवा संस्था ने मनाया फाग उत्सव

jansamvadexpress

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य ने किए महाकाल दर्शन : प्रातकाल होने वाली भस्म आरती में हुए शामिल

jansamvadexpress

instagram पर युवती की नाबालिग किशोर से दोस्ती: शारीरिक सम्बन्ध गर्भपात और फिर दर्ज करवाया मुकदमा

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token