- बाइक चोरी के मामले में प्रदेश का सबसे बड़ा खुलासा,
- चोरी की 162 बाईक के साथ उज्जैन एसपी ने किया खुलासा,
- देवास, रतलाम और उज्जैन जिले के अलग अलग कंजर ढेरो पर दबिश देकर की चोरी गई बाइक जप्त
- सघन चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस ने 162 बाइक के साथ 18 आरोपी पकड़े
उज्जैन | मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर की पुलिस ने साल के अंत में वाहन चोरी से जुड़े एक बड़े मामले में आज खुलासा करते हुए अब तक की चोरी के बड़े मामले का पर्दाफाश किया है , कहा जा सकता है की साल के अंत में बाइक चोरी के मामले में उज्जैन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने मंगलवार को नागझिरी स्थित पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। खास बात यह है कि एक साथ 162 चोरी की बाइक करीब 15 से 20 दिन की सघन दबिश के बाद जप्त की गई है ,.पुलिस ने मध्यप्रदेश के अलग अलगजिलो के साथ ही राजस्थान के झालावाड से भी चोरी की बाइक को जप्त किया है |
इसे प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा खुलासा माना जा रहा है। दरअसल पुलिस ने जिले के सभी स्थानों में प्रभावी चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्ध दो पहिया वाहनों की जांच की। इसके साथ ही बाइक चोरी के मामलों में अपराधी रहे चोरों से भी कड़ाई से पूछताछ की गई।
प्राप्त इनपुट के आधार पर उज्जैन पुलिस ने देवास , रतलाम और उज्जैन जिले के साथ साथ राजस्थान के झालावाड के कई गांव में दबिश दी। अलग-अलग समय पर दी गई दबीस में कुल 162 वाहन पकड़े गए। मामले में अलग-अलग क्षेत्र से कुल 18 आरोपी गिरफ्तार किए गए है। आरंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि जप्त बाइकों में से कई बाईक का उपयोग चेन स्नेचिंग और चोरी की वारदात करने में किया जाता था।
इसी के साथ कई ऐसे लोगो को भी पुलिस ने पकड़ा जिनके पास से जप्त वाहन चोरी के है ये खुद उन्हें भी नहीं पता था , लेकिन वाहन को लीगल समझ उनके द्वारा ख़रीदा गया और उसका उपयोग वह करते रहे |
पुलिस ने जप्त 162 बाईक की सूची सार्वजनिक की है ताकि बाइक का मॉडल और नंबर देखकर उनके मालिक पुलिस से संपर्क कर नियमों का पालन करते हुए बाइक प्राप्त कर सके। वहीं इसके साथ ही बाइक की चोरी कैसे रोकी जाए इस विषय में भी गाइड लाइन जारी की है।
इनका कहना .......पिछले पंद्रह दिनों में पुलिस की अलग अलग टीम ने उज्जैन देवास और झालावाड में दबिश देकर चोरी गई 162 बाइक को जप्त करने का काम किया है इन बाइक का उपयोग ट्रक कटिंग , चोरी , चेन स्नेचिंग और आबकारी के मामलो में किये जाने की आशंका है |



