इंदौर/उज्जैन । प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता, निर्माता, निर्देशक और समाजसेवी सोनू सूद आज दोपहर 12:00 बजे इंदौर विमानतल पर पहुंचें । यहां से वह बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के लिए रवाना हुए । उज्जैन पहुँच कर सूद ने बाबा महाकाल के दर्शन करने के साथ में अपनी फिल्म फतेह की सफलता के लिए प्रार्थना की । बाबा महाकाल के दरबार में फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना करने के उपरांत सोनू सूद वापस इंदौर के लिए रवाना हों गए । ध्यान रहे कि सोनू सूद की यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को भारतीय सिनेमाघर में रिलीज हो रही है ।
मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि अपनी फिल्म ‘फतेह’ की शुरुआत करने के पहले बाबा महाकाल के दर्शन किए थे। आज फिल्म के प्रमोशन के पहले महाकाल के दर्शन कर फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा है।
सोनू सूद ने कहा कि जब तक इंसानियत के लिए काम करते रहेंगे, तब तक यह सवाल नहीं उठेगा कि आप किस धर्म या जाति से हैं।
