उज्जैन || गुजरात के अहमदाबाद में साल 2008 में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले का दोषी शफीक अंसारी अपने परिवार में होने वाले शादी समारोह में शामिल होने के लिए उज्जैन आया है। वह गुजरात के अहमदाबाद से अपने घर शादी में शामिल होने पहुंचा है। गुजरात पुलिस के द्वारा शादिक को कड़ी सुरक्षा घेरे में लाया गया है, शफीक की सुरक्षा में गुजरात और उज्जैन पुलिस के 33 जवानों को लगाया गया है।
रविवार रात उज्जैन के मित्र नगर में शफीक अंसारी के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया । जहा पुलिस घेरे में उसे घर लाया गया है , आप को बता दे की शफीक अहमदाबाद में हुए ब्लास्ट में दोषी करार दिए जाने के बाद से ही अहमदाबाद की जेल में बंद था। वर्ष 2022 में कोर्ट ने शफीक अंसारी को 10 अन्य दोषियों के साथ आजीवन कैद की सजा सुनाई थी।
