Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsमध्यप्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

आज ग्वालियर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,उज्जैन के विक्रम उध्योग्पुरी का करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

ग्वालियर |प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 दिन में दूसरी बार और 7 महीने में 8वीं बार मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। मोदी 2 अक्टूबर को ग्वालियर से देश की विभिन्न जगहों पर 19 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इसमें इंटरनेशनल दिव्यांग स्पोर्ट्स सेंटर और दिल्ली-बड़ोदरा एक्सप्रेस का वर्चुअली लोकार्पण भी शामिल है।

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार दोपहर करीब 3 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। जिला प्रशासन के मुताबिक पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से 3:30 बजे कार्यक्रम स्थल मेला ग्राउंड पहुंचेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा 9 केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री शाम 5.25 बजे ग्वालियर से दिल्ली रवाना होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर उज्जैन को सौगात देंगे। शहर के औद्योगिक क्षेत्र विक्रम उद्योग पुरी का लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम ग्वालियर में वर्चुअली होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे।

एमपी आईडीसी के कार्यकारी संचालक राजेश राठौड़ ने बताया कि भारत शासन की महत्वपूर्ण परियोजना दिल्ली – मुंबई कॉरिडोर के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र विक्रम उद्योगपुरी का विकास उज्जैन एवं देवास के मध्य उज्जैन से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर 458.60 हेक्टेयर भूमि पर विकसित किया गया है। यहां पर राज्य के विविध आर्थिक परिवेश को गतिशील किए जाने के उद्देश्य से औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के साथ-साथ आवासीय, व्यवसायिक एवं एवं सार्वजनिक इकाइयों के भूखंड स्थापित किए गए हैं।

औद्योगिक क्षेत्र में भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय औषध विभाग के सहयोग से मेडिकल डिवाइस पार्क भी विकसित किया जा रहा है। वर्तमान में 39 इकाइयों की 363.87 हेक्टेयर भूमि औद्योगिक प्रयोजन के लिए आवंटित की जा चुकी है, जिसमें लगभग 4200 करोड़ का निवेश तथा 11550 रोजगार सृजन प्रस्तावित है।

 

Related posts

धनवंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय में निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवा प्रदान की

jansamvadexpress

साला अली खान ने किये महाकाल दर्शन , बाबा की भक्ति में दिखी लीन

jansamvadexpress

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने महाकाल दर्शन किये

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token