भोपाल | मध्यप्रदेश में चुनाव की कमान भाजपा की केन्द्रीय टीम ने संभाल ली है , प्रदेश में लगातार केन्द्रीय नेतृत्व का आगमन जारी है , खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वर्ष सातवी बार मध्यपदेश में आ रहे है , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल के जंबूरी मैदान में भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करेंगे। बीजेपी का दावा है कि कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रदेश भर से 10 लाख लोग शामिल होंगे। इसके लिए भाजपा ने प्रदेश भर से कार्यकर्ताओ को आमंत्रित किया है , वही सभी जिलो से गाडियों के माध्यम से भीड़ को एकत्रित करने का काम किया जा रहा है , संभावना है कि अगले दो सप्ताह में प्रदेश में आचार संहिता लग सकती है। इससे पहले पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
सभा के साथ ही रोड शो भी होगा
भोपाल के जंबूरी मैदान पर आयोजित बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी करीब आधा किलोमीटर का रोड शो करेंगे। इसके लिए सभा स्थल पर रोड बनाया गया है।
पीएम मोदी जंबूरी मैदान पर बने हैलीपैड पर उतरेंगे और फिर कार से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। पांडाल के बीचों बीच बने रोड पर पीएम प्रदेश भर से आए कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए स्टेज पर पहुंचेंगे।
PM मोदी का मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम
- 09:30 बजे – दिल्ली से एयरफोर्स के विमान से रवाना।
- 10:55 बजे – भोपाल एयरपोर्ट आगमन।
- 11:00 बजे – हेलिकॉप्टर से एयरपोर्ट से जंबूरी मैदान रवाना होंगे।
- 11:20 बजे – जंबूरी मैदान पर आगमन।
- 11:30 बजे – कार्यक्रम स्थल पर आगमन।
- 11:30 बजे से 12:30 बजे तक – पब्लिक मीटिंग।
- 12:35 बजे – कार्यक्रम स्थल से हैलीपेड जंबूरी मैदान के लिए प्रस्थान।
- 12:40 बजे – जंबूरी मैदान के हैलीपेड पर आगमन
- 12:45 बजे – हेलिकॉप्टर से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
- 13:05 बजे – भोपाल एयरपोर्ट पर आगमन
- 13:10 बजे – वायुसेना के विमान से जयपुर रवाना होंगे।
