नागदा जंक्शन ( चेतन यादव ,संवाददाता ) । प्रयागराज में सिंहस्थ के चलते नागदा स्टेशन पर यात्रियों का आना जाना अत्याधिक है ऐसे में आरपीएफ और जीआरपी ने स्टेशन परिसर से ऑटो हटाने के निर्देश दिए। ऑटो चालक संघ के आह्वान पर सभी चालकों ने ऑटो जीनिंग परिसर में खड़े कर दिए, जिससे यात्रियों को दिनभर स्टेशन से ऑटो नहीं मिले और असुविधा का सामना करना पड़ा।


