Jan Samvad Express
Breaking News
Uncategorizedअंतरराष्ट्रीयउज्जैनउज्जैन संभागधर्ममध्यप्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

उज्जैन महाकाल लोक में लगी प्रतिमाए आंधी तूफ़ान से गिरी ,कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से की मांग सर्वदलीय विधायक जाँच दल बने

उज्जैन | मध्यप्रदेश के उज्जैन में आंधी तूफ़ान के साथ आज अचानक बारिश होने से पुरे शहर में आफत सी आ गई , शहर में चारो तरफ आंधी तुआन के कारण होने वाली घटनाओ की खबरे सोशल मिडिया पर आने लगी , कही पेड़ गिरे तो कही मकानों की चद्दरे उड़ गई तो कही कच्चे बने मकान गिर गए |

इन सब के बिच एक खबर ऐसी भी निकल कर आई जिससे पुरे प्रदेश में शासन ओ प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए , दरअसल ११ नवम्बर को जिस महाकाल लोक का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने किया था यह भी आंधी तूफान का   ना सिर्फ असर देखने को मिला बल्कि शासन के कामो की पोल भी खुल गई दरअसल  आज आंधी तूफ़ान से महाकाल लोक में लगी बड़ी बड़ी प्रतिमाए भी गिर गई और गिर कर खंडित हो गई |

बताया जा रहा है की महाकाल लोक में सप्त ऋषि की 07 मूर्तियों में से 06 मुर्तिया खंडित हो गई किसी मूर्ति का हाथ तो किसी का सर टूट गया है ,अब महाकाल मंदिर समिति ने महाकाल लोक में आम लोगो के प्रवेश पर रोक लगा दी है , और मूर्तियों को भी मोके से हटाने का काम शुरू कर दिया गया है |

अब एक बार फिर महाकाल लोक के निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने लगे है जबकि कांग्रेस विधायक महेश परमार सहित पूरी पार्टी ने महाकाल

महाकाल लोक की मुर्तिया टूटने के बाद सोशल मिडिया पर कांग्रेस ने वार करना शुरू कर दिया कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सहित कई बड़े नेताओ ने twitter पर पोस्ट कर भाजपा की शिवराज सरकार को घेरना शुरू कर दिया है , वही पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सर्वदलीय विधायको की जाँच टीम बनाने की मांग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की है |

 

इधर कमलनाथ ने लिखा है की हमने कल्पना भी नहीं की थी की भगवान के दर भी ऐसा काम होगा

Related posts

ईरान इजराइल युद्ध के बीच कूदा अमेरिका : ईरान के परमाणु केन्द्रों पर अमेरिका की बमबारी

jansamvadexpress

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की रायबरेली और वायनाड दोनों सीट से जीत तय

jansamvadexpress

पैसो की खातिर 29 साल की उम्र में बूढ़े से हुआ प्यार:5 साल रही लीव इन में

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token