उज्जैन | मध्यप्रदेश के बड़े शहरो को छोड़ पहली बार उज्जैन में दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन हो रहा है , आज से कार्यक्रम शुरुवात हुई जिसमे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, ‘आज मध्यप्रदेश के अंदर बड़ी संभावनाएं हैं। आज उज्जैन में समिट कर रहे हैं, कल जबलपुर में करेंगे, रीवा में करेंगे, ग्वालियर में करेंगे। केवल कर्मकांड नहीं करेंगे, भूमिपूजन-लोकार्पण भी करेंगे।’ मंच पर बैठीं सीएस और पीएस से मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि बातें कम और काम ज्यादा होगा।’ सीएम ने कहा कि कॉन्क्लेव के पहले ही दिन एक लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश आया है।
अडाणी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अडाणी ने मध्यप्रदेश में 75000 करोड़ रुपए का निवेश करने की बात कही। वे बोले, ‘5000 करोड़ रुपए की लागत से उज्जैन, इंदौर और भोपाल को मिलाकर महाकाल एक्सप्रेस बनाएंगे।’
इससे पहले शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विक्रमोत्सव, उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन और कन्या पूजन कर शुभारंभ किया। लाड़ली बहनों को 1576 करोड़ रुपए की राशि भी जारी की।
26 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार: CM
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में आज एक नया इतिहास बन रहा है। मंच पर बड़े-बड़े उद्योग ग्रुप के मालिक विराजित हैं, जो प्रदेश में 12170 करोड़ रुपए का निवेश कर 283 इकाईयों की स्थापना करेंगे। इससे प्रदेश में 26 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। सीएम ने कहा कि इस निवेश से मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री मोदी की मंशा अनुरूप 2047 तक विकसित प्रदेश बनेगा।
व्यापार-व्यवसाय के अनुकूल वातावरण बनाया: CM
प्रदेश में व्यापार-व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए अनुकूल वातावरण बनाया गया है, ताकि उद्योग अच्छे से विकसित हो और प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो। आज मध्यप्रदेश में उद्योग की बड़ी संभावना है, जिन्हें धरातल पर उतारने के लिए उद्योगपतियों को 508 हेक्टेयर भूमि के लिए आशय-पत्र/आवंटन आदेश जारी किए गए हैं।
मीट में शामिल हुए जेके सीमेंट के एमडी राघवपत सिंघानिया , पन्ना में करेंगे 2500 करोड़ का इन्वेस्ट
उज्जैन में इन्वेस्टर मीट बहुत अच्छी रही इस प्रकार का मीट इंदौर भोपाल में करना तो बहुत आसान होता है लेकिन इसे रीजनल में लाना बहुत कठिन काम होता है , मध्यप्रदेश में हमारा इन्वेस्ट मेंट 2016 से रहा है पहले कटनी में फिर उज्जैन में और उसके बाद अब पन्ना जिले में हम 2500 करोड़ का इन्वेस्ट करने जा रहे है , और हमारे यह हमेशा क्षेत्रीय लोगो को बढ़ावा दिया जाता है |
उज्जैन में शुरू हुई बेस्ट लाइफ स्टाइल कपडा फेक्ट्री में तेयार माल के पहली फेप को मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी
उज्जैन में हालही में शुरू हुई कपडा फेक्ट्री बेस्ट लाइफ स्टाइल में वर्तमान में 400 कर्मचारियों ने काम शुरू कर दिया है कम्पनी ने यह 4000 लोगो को रोजगार देने का लक्ष्य बनाया है यानी की यह एक साथ 4 हजार लोग काम कर सकेंगे , एक वर्ष पहले ही फेक्ट्री का शुभारम्भ हुआ है और फेक्ट्री में अब तक बड़े स्तर पर माल तेयार भी हो चूका हिया , कम्पनी में तेयार हुए कपडा लाट की पहली खेप को मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखा कर रवाना भी किया |इस दोरान कम्पनी के मेनेजिंग डायरेक्टर राजकुमार और मेनेजर धीरेन्द्र मलानी भी मौजूद रहे |


