Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्य

उधारी के पैसे चुकाने के लिए दुसरे से उधार लिए , उधारी चुकाई और फिर लूट कर पैसे रिकवर किये

उज्जैन | मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में एक ऐसा अपराध सामने आया जिसकी कहानी जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे , दरअसल  सोमवार को भाटपचलाना में बाइक पर आए दो युवकों द्वारा सनसनी खेज 19 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था , जिसके बाद पुलिस मामले की जान में जुट गई थी , बड़ी लूट होने के कारण पुलिस के लिए अपराध का खुलासा करना एक चुनोती से कम नही था , उक्त  मामले में पुलिस को अब बड़ी सफलता हाथ लगी है।दरअसल  घटना के समय फरियादी के साथ बाइक पर पीछे बैठा परिचित ही मुख्य षड्यंत्रकारी निकला। उसी के कहने पर दो युवको ने घटना को अंजाम देकर लूट की घटना को अंजाम दिया था।

सोमवार को फरियादी रामचन्द्र मदारिया उम्र 75 साल तथा उसका साथी नानालाल धाकड उधारी की रकम कुल 19लाख 50 हजार रूपये बैग में भर कर मोटर सायकल से अपने दमाद भरतलाल धाकड के यहाँ ग्राम बडगाँवा देने जा रहे थे। रास्ते में भाटपचलाना से आगे पुलिया के पास हेलमेट एवं रैन कोट पहने आरोपी दशरथ धाकड तथा कैलाश धाकड पीछे से मोटर सायकल से आये। फरियादी रामचन्द्र एवं उसके साथी नानालाल की मोटर सायकल को लात मार कर नीचे गीरा दिया एवं मिर्ची का पावडर आँखो में डाल कर फरियादी के पास से रूपयो से भरा बैग छिन कर रूनिजा तरफ भाग गये। पुलिस ने गंभीरता से की विवेचना के दौरान बडावदा से भाटपचलाना तक के रास्ते पर लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये एवं फरियादी रामचन्द्र के साथी नानालाल की अपराध में संदीग्ध भूमिका होने पर नानालाल के मोबाईल की कॉल रिकार्डींग चैक करते मोबाईल में आरोपी कैलाश धाकड नानालाल से बातचीत कर रहा है जिसमें कैलाश बोल रहा है की समय तो वही रहेगा तो नानालाल धाकड़ ने बताया की अभी पानी गीर रहा है। खेत में दवाई छिटकना है। इस पर कैलाश धाकड पुनः पुछ रहा है की समय तो वही रहेगा तो नानालाल धाकड़ ने बोला हा।

दरअसल फरियादी रामचन्द्र मदारिया ने साथी नानालाल धाकड को 13 लाख रुपए उधार दिए थे। 13 लाख रुपए जैसी बड़ी रकम लौटाने के दौरान नानालाल धाकड़ ने लूटने का प्लान बनाया। उसे पहले से पता था की रामचंद्र को किसी और से भी 6 लाख 50 हजार रुपए लेना है। वो लेने के बाद घटना को अंजाम देने के लिए उसने दो लोगो को तैयार किया था। घटना में नानालाल धाकड से पुछताछ करते जुर्म स्वीकार किया और नानालाल ने बताया की आरोपी कैलाश एवं दशरथ से आधे आधे रूपये बांटने की बात हुई थी। दशरथ एवं कैलाश धाकड की गिरफ्तारी हेतु पुलिस पार्टी ग्राम उपलई थाना जावरा रवाना की गई है। घटना में सराहनीय भूमीका:- उनि अशोक कुमार बैरागी, उनि एस.एस. चौधरी, सउनि सुरेश सोनगरा, सायबर सेल प्रभारी उनि प्रतिक यादव एवं उनकी टीम व प्र. आर. रामनारायण चौहान, आर. नारायण सरा, आर नवीन जादम, आर.दीपक, आर. राजेश, सैनिक अजय पाल सिंह की रही।

Related posts

किसान आन्दोलन फेस टू का दूसरा दिन , आज फिर अलग अलग बार्डर से दिल्ली की और बढ़ेंगे किसान

jansamvadexpress

देश के 22 राज्यों में बारिश का यलो अलर्ट : मध्यप्रदेश ,पंजाब ,बिहार और झारखण्ड सहित 22 राज्यों में तेज बारिश के आसार

jansamvadexpress

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में भर्ती, सोशल मीडिया पर खबर वायरल

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token