भोरासा निप्र,,,, (मनोज शुक्ला की रिपोर्ट) आज जावद विधानसभा से हजारो वाहनो के साथ भोपाल जा रहे समंदर सिंह पटेल का रास्ते भर स्वागत हुआ, पटेल पिछले समय सिंधिया के साथ भाजपा में सम्मिलित हो गए थे और जावद विधानसभा से पिछले मर्तबा टिकट भी मांग रहे थे
लेकिन इन्हें कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर यह निर्दलीय उम्मीदवार भी बने थे मगर अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस में घर वापसी हो रही है आज समंदर पटेल का इंदौर से भोपाल जाते समय जगह जगह भव्य स्वागत भी हुआ इसी कड़ी में इंदौर भोपाल टोल टैक्स के समीप बालाजी ढाबे पर देवास जिला अध्यक्ष समाज कल्याण प्रकोष्ठ डॉ रूप सिंह नागर के नेतृत्व में पटेल का भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव ,टोंकखुर्द ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश पटेल, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, कैलाश नागर, कमल नागर ,दिलीप सिंह नागर महुडी, मेहरबान सिंह नागर ,अर्जुन गुर्जर बुदनगांव आदि ने पटेल का भव्य स्वागत किया गया,,,।
