Jan Samvad Express
Breaking News
उज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराजनीतिराज्य

कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम संपन्न

जगोटी। l जिला ग्रामीणकांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वज वंदन व राष्ट्र गान कार्यक्रम माह के अंतिम रविवार को जगोटी विद्यालय परिसर में जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री अनन्त शर्मा के आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में राष्ट्र गंभीर चुनौतियों से जूझ रहा है, बढ़ती मंहगाई, बैकारी व सरकार की जनविरोधी नीतियों से मध्यमवर्गीय व ग़रीब परिवारों के सामने भरण पोषण की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है, केन्द्र सरकार को देश में मंहगाई व बेकारी पर श्वेत पत्र जारी कर स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए। संचालन जिला ग्रामीण कांग्रेस सेवादलअध्यक्ष डा चैनसिह चौधरी ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस जगोटी मंडलम अध्यक्ष रामसिंह काका चौधरी, जगोटी मंडलम सेवादल अध्यक्षजगदीश वर्मा, राहुल चौधरी, राधेश्याम डाबी, ओम आंजना, सलमान शेख़, अंबाराम पंवार, जीतेन्द्र ठाकुर,लखन आंजना,लोकेश पांचाल, अनिल परमार, संतोष कुमार,साहिल खान,पवन राठौड़ आदि उपस्थित थे।

Related posts

संत ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के फैसले से लिया यु टर्न , पत्रकारों ने पूछा कितना पॅकेज मिला

jansamvadexpress

जेके सीमेंट के बाद अब अडानी ग्रुप यानी बिरला सीमेंट की फेक्ट्री शुरू होगी उज्जैन में

jansamvadexpress

आज से देश के कानून में बदलाव IPC और CRPC को अब BNS और BNSS के नाम से पहचाना जाएगा

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token