भौरासा निप्र – देश की आन, बान और शान की ख़ातिर अपने प्राणों की आहुति देकर हम भारतवासियों को विजय दिलाने के लिए हमारे कारगिल के अजेय नायकों को सलाम करते हुए आज पूर्व मंत्री व सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा के पुत्र पवन वर्मा ग्राम कूलाला पहुंचकर अनंतनाग में शहीद हुए कूलाला के वीर शहीद संदीप यादव के स्मारक स्थल पर पहुंचकर शहिद संदीप यादव की प्रतीमा पर पुष्प माला पहनाकर शहीद को नमन किया इस अवसर पर शहीद संदीप यादव के पिता कांतिलाल जी यादव, भोरासा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव, मलखान यादव ,पार्षद संदीप चावड़ा, अबरार गांधी, अफजल मंसूरी ,भौरासा प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज शुक्ला, ब्रजमोहन राठौर, शुभम नागर ,सोहेल चिश्ती, लक्की बाबा ,सहित आदि लोग मौजूद रहे,
