ग्वालियर | मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में कार चालक के साथ नशीला पदार्थ खिला कर लूट किये जाने का मामला सामने आया है दरअसल दो युवको ने ग्वालियर से इंदौर जान के लिए टैक्सी हायर की थी जिसके बाद दोनों युवक ने कार के चालक को नशीला खाना खिलाकर कार लूट ले गए हैं। कार कंपू केआरजी कॉलेज के पास से बुक की गई थी, लेकिन इंदौर पहुंचने के बाद जहरखुरानी की गई है। घटना का शिकार हुए युवक को जब होश आय तो उसने परिजन को सूचना दी।
पता चलते ही परिजन थाने पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में जहर खुरानी का और लूट का मामला दर्ज नहीं करते हुए चोरी का मामला दर्ज किया है। वहीं पता चला है कि कार व एक बदमाश को महाराष्ट्र पुलिस ने चैकिंग में पकड़ा है, जिसके बाद एक पुलिस पार्टी कार और आरोपी को लेने रवाना हो गई है।
