Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

गुरुवार शाम शराब की दूकान के बाहर से गायब 08 वर्षीय बच्ची, पुलिस की सघन पड़ताल के बाद परिजन के घर ही मिली

उज्जैन | गुरुवार शाम उस समय हडकंप मच गया जब उज्जैन के चिमनगंज थाने के सामने स्थित शराब की दूकान के  बाहर से इंदौर के मंगलिया निवासी 08 वर्षीय बच्ची गायब हो गई , बच्ची यह अतिरिक्त विश्व बैंक कालोनी निवासी अपने नाना के घर आई थी | और नाना ही उसे शराब की दुकान तक लेकर आए थे , लेकिन जब नाना मदिरा खरीदने गए तभी बच्ची गायब हो गई |

घटना की जानकारी लगने पर पुलिस एक्शन में आ गई और पुरे शहर में सघन चेकिंग शुरू हो गई , पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा खुद मैदान में आ गए और बच्ची की तलाश शुरू हो गई |

CCTV में बाइक सवार लेकर जाते दिखे 

पुलिस को शराब की दुकान पर लगे कैमरों में बच्ची को दो लोगो के द्वारा बाइक पर बैठा कर लेकर जाते दिखे जिसके बाद पुलिस ने शहर के अलग अलग क्षेत्रो में लगे कैमरों के फुटेज भी खंगाले शुरू कर दिए ,बच्ची के देर रात तक पता ना चलने पर पुलिस ने अपनी तलाशी और तेज कर दी और सभी थानों के प्रभारी जाँच में जुट गए |

रात 11 बजे बड़े पापा के घर मिली 

आखिरकार रात 11 बजे पुलिस को उस  वक्त्र  सफलता मिल गई जब बच्ची को उसके रिश्तेदारों के घर भी तलाश किया गया तभी पिपलिनाका क्षेत्र में बच्चे अपने बड़े पापा के घर पर सकुशल मिल गई , बच्ची के बड़े पापा ने बताया की वह जब खुद भी शराब की दूकान पर गए तो बच्ची दुकान पर खड़ी दिखी पूछने पर उसने बताया की वह नाना के साथ आई , बच्ची को शराब की दुकान के बाहर देख बड़े पापा को ठीक नहीं लगा तो वह उसे अपने साथ लेकर घर आ गए , और नींद लगने पर किसी का फोन भी नहीं उठा पाए |

इधर परिजन और पुलिस के चेहरे पर आई ख़ुशी की लेकर 

बच्ची के सकुशल मिलने के बाद बच्ची के परिजन के साथ साथ उज्जैन पुलिस के चेहरे पर भी ख़ुशी का माहोल देखने को मिला , पुलिस अधिकारी से लेकर स्टाफ के चेहरे पर ख़ुशी देखने को मिली \

 

Related posts

मोहर्रम जुलूस में प्रतिबंधित मार्ग के बैरीकेट गिराकर घोड़ा लेकर जाने का मामला, पुलिस ने खदेड़ कर भगाया

jansamvadexpress

श्री महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन व्यवस्था में फिर बदलाव ,1500 की रसीद से मंदिर के गर्भगृह मे फिर शुरू हुआ श्रद्धालुओ का प्रवेश

jansamvadexpress

केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब होने का आरोप: मंदिर समिति अध्यक्ष बोले सबूत है तो कोर्ट जाए शंकराचार्य

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token