Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराजनीतिराष्ट्रीय

चंडीगढ़ भाजपा मेयर ने पद से इस्तीफा दिया , तो AAP के 3 पार्षदों ने भाजपा ज्वाइन की

चंडीगढ़/दिल्ली | देश की राजनीति ने अब जनता के मतों को चोट पहुचाना शुरू कर दी है जनता के वोट देने का जैसे महत्व ही ख़त्म हो गया है , जीते हुए नेता रातो रात दल बदल कर जनता के निर्णय को धुकराने का काम कर रहे है |

अब मामला  आम आदमी पार्टी (AAP) के 3 पार्षदों से जुडा हुआ सामने आया जिन्होंने  रविवार रात दिल्ली पहुंचकर भाजपा ज्वॉइन कर ली है। पूनम देवी, नेहा मुसावत और गुरचरणजीत सिंह काला को पार्टी के जनरल सेक्रेटरी विनोद तावड़े ने भाजपा की सदस्यता दिलाई। अब सोमवार की सुनवाई के बाद अगर सुप्रीम कोर्ट दोबारा मेयर चुनाव करवाने का आदेश देती है, तो BJP की जीत लगभग तय होगी।

 चंडीगढ़ में भाजपा के मेयर बने मनोज सोनकर ने रविवार (18 फरवरी) देर रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अरुण सूद ने मेयर के इस्तीफे की पुष्टि की है। आज चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी है।

सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई I.N.D.I.A गठबंधन के मेयर पद के उम्मीदवार कुलदीप कुमार टीटा की तरफ से दायर की गई याचिका पर होगी। गठबंधन ने BJP पर आरोप लगाया है कि चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में चुनाव अधिकारी अनिल मसीह ने वोटों की गिनती में धांधली की। जिससे BJP ने धोखे से अपना मेयर बनाया है।

Related posts

पुलिस हिरासत से पहले संदिग्ध ने खोली गबन की पर्ते , शहर के कालोनाइजर , व्यापारी और पत्रकारों पर लगाए गबन के पैसो का उपयोग करने का आरोप

jansamvadexpress

प्रधानमंत्री का अचानक पद से इस्तीफा : देश को संबोधन के दोरान कहा कि वे अगले चुनाव के लिए अच्छे विकल्प नहीं हो सकते

jansamvadexpress

झांसी में बर्निंग हॉस्पिटल: 10 मिनट में लगी आग और बुझे 10 चिराग, मौके पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक,योगी ने बुलाई बैठक

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token