नई दिल्ली || केरल के पलक्कड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक शुरू होगी। तीन दिन चलने वाली यह बैठक 31 अगस्त, यानी कल से शुरू होगी , इस बैठक में RSS से जुड़े सभी संगठनों के राष्ट्रीय स्तर के प्रतिनिधि शामिल होंगे। BJP की तरफ से संगठन मंत्री बीएल संतोष आने वाले हैं।
लोकसभा चुनाव के रिजल्ट और BJP से मनमुटाव की खबरें आने के बाद ये RSS की पहली समन्वय बैठक है। सूत्र बताते हैं कि बैठक में चुनाव पर ही चर्चा होगा। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में सितंबर और अक्टूबर में वोटिंग है। RSS की आंतरिक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां दोनों ही राज्य में भाजपा की स्थिति ठीक नहीं हैं।
सूत्र के अनुसार लोकसभा चुनाव में अनदेखी की नाराजगी RSS सीधे सरकार के प्रतिनिधि के सामने रखेगा। ये भी तय करेगा कि लोकसभा चुनाव में जो हुआ, वो फिर न हो। इसके अलावा BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए भी RSS अपनी पसंद के नाम सौंपेगा।
