चुनाव आयोग आज (16 अगस्त) को दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है। 2024 में चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन सूत्रों का कहना है कि आयोग आज जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा।
जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव होगा। हालांकि महाराष्ट्र और झारखंड में भी विधानसभा चुनाव इसी साल होने हैं। लेकिन आयोग ने अभी राज्यों के नाम नहीं बताए हैं।
जम्मू-कश्मीर में सिक्योरिटी रिव्यू के लिए आयोग ने 14 अगस्त को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ बैठक की थी। 9 अगस्त को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था।
