रिपोर्ट:- सचित बाहेती
बदनावर । ग्राम जलोद खेता में शिवमन्दिर स्थित स्वर्ण कलश की स्थापना की जाएगी। इसकी तैयारियों को लेकर आज जलोद खेता में श्री राम मंदिर पर बैठक सम्पन्न हुई बैठक में कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श और आयोजन को लेकर रुप रेखा बनाई गई
जायसवाल समाज के अध्यक्ष ईश्वरलाल जायसवाल और मंदिर समिति व स्वर्ण कलश समिति के अध्यक्ष बद्रीलाल जायसवाल शिमलावदा ने बताया कि मंदिर शिखर पर स्वर्ण कलश की स्थापना की जाएगी इस मौके पर 5 दिवसीय पंच कुंडीय रुद्र महायज्ञ भी किया जाएगा। आयोजन 14 से 18 मई तक आयोजित किया जाएगा बैठक में पुरे आयोजन को लेकर रुपरेखा बनाई गई । 5 दिन तक अलग अलग धार्मिक अनुष्ठान और आयोजन होंगे। अंतिम दो दिन 17 को स्वर्ण कलश की स्थापना और 18 को गंगाजल और महाप्रसादी भंण्डारा भी रखा गया है वही बैठक में ग्रामीण जन व जायसवाल समाज के लोग उपस्थित थे बैठक पश्चात सहभोज भी रखा गया जानकारी जायसवाल समाज के मिडिया प्रभारी अनुप जायसवाल द्वारा दी गई
