Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsइंदौरइंदौर संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

दिल्ली के मुस्लिम कलाकार इंदौर में बना रहे आयरन वेस्ट से राम मंदिर की प्रतिकृति , नगर निगम भंगार से बनवा रहा प्रतिकृति

इंदौर |  मध्यप्रदेश के  इंदौर शहर में नगर निगम की एक अच्छी पहल सामने आई है , शहर के  विश्राम बाग में आयरन वेस्ट से अयोध्या में आकार ले रहे राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई जा रही है। प्रतिकृति बनाने में नगर निगम के पुराने वाहनों के चेसिस, स्ट्रीट लाइट्स के पुराने खंभे, खराब हो चुके झूले, टूटी हुई फिसल पट्टियों, पुराने वाहनों की बॉडी, गियर पार्ट्स, नट-बोल्ट के साथ पार्कों की टूटी-फूटी ग्रिल और गेट्स के पुराने लोहे का उपयोग किया गया है। संभवत: श्री राम मंदिर, अयोध्या की यह देश में वेस्ट आयरन से बनी पहली प्रतिकृति है। इसमें दिल्ली के मुस्लिम कारीगरों ने भी अपनी अद्भुत कला का जलवा बिखेरा है।

इस वेस्ट मटेरियल से राम मंदिर अयोध्या की प्रतिकृति को बनाने का काम पिछले 65 दिन से लगातार जारी है। लगभग 15 से 20 कलाकारों की टीम इसे तैयार करने में जुटी है। इसमें अब तक लगभग 21 टन लोहे का उपयोग हो चुका है। प्रतिकृति की 27 फीट ऊंची, 26 फीट चौड़ी और 40 फीट लंबी बनाई जा रही है।

ये पहल की शुरुवात इंदौर महापोर के द्वारा की गई है मंदिर बनाने में उपयोग किया जा रहा मटेरियल भी नगर निगम के डीपो से निकलने वाला भंगार ही है |

इसी तरह उज्जेन नगर निगम के द्वारा भी शहर के चोराहो को चमकाने के लिए नगर निगम के भंगार से आकर्षित करने वाली मुर्तिया बनाकर चोराहो पर लगाई गई थी |

Related posts

दुसरे चरण के मतदान में राजस्थान की 13 सीटो पर मतदान जारी , वसुंधरा , गेहलोत , बिरला ने किया मतदान

jansamvadexpress

इंदौर से उज्जैन के लिए एक और 4 लेन रोड़ होगी तैयार: इंदौर पितृ पर्वत से सीधे कनेक्ट होगा चिंतामण गणेश: 25 गाँव की 228 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण की प्रकिया शुरू

jansamvadexpress

महाकाल लोक आने वाले बाहरी श्रद्धालु के लिए शुरू होगी ई बाइक सुविधा , शहर घुमने में होगी सुविधा जनक

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token