जयपुर || जयपुर, 31 दिसंबर। सर्दियों की छुट्टी में घूमने ओर नये साल का स्वागत करने के लिए जयपुर समेत प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों पर इस बार रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। सैलानियों की भारी आवक के कारण कई पर्यटन स्थलों पर होटल्स उपलब्ध नही हैं। जयपुर में पर्यटन सीजन के चलते इन दिनों रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ने और वाहनों से यातायात की समस्या लगातार विकट होती जा रही है। परकोटे में वाहनों के जाम की समस्या से निपटने के लिए यातयात पुलिस ने अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया है। बुधवार को नए साल के जश्न को देखते हुए राजधानी के आस-पास के जिलों से भी एक हजार जवानों को बुलाकर यातायात और सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। बाड़मेर में नए साल के आगमन को लेकर उमंग और उल्लास का माहौल है।
अंतरराष्ट्रीय सरहद पर बीएसएफ की सीमा चौकियों में नववर्ष के स्वागत को लेकर तैयारियाँ की जा रही हैं। सवाई माधोपुर में छुटियां मनाने के लिए भारी संख्या में देशी विदेशी सैलानी पहुंचे हैं। जोधपुर के पर्यटन स्थानों पर भी इन दिनों पर्यटकों की भारी भीड़ है। उदयपुर में भी नये साल का जश्न मनाने के लिए के लिए हजारों पर्यटक पहुंचे हैं। शहर की कई होटलों में विशेष आयोजन रखे गये हैं।
जैसलमेर में इन दिनों रिकॉर्ड सैलानियों के पहुंचने से होटलों की मारामारी है। शहर में पर्यटकों को ठहराने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गयी हैं। उधर, सिरोही के माउंट आबू तथा अन्य पर्यटन स्थलों पर भी इन दिनों खासी चहल पहल हैं। हनुमानगढ में मुख्य मार्गो और चौराहों को रोशनी से सजाया गया है और वहीं कोटपूतली-बहरोड जिले में विभिन्न शहरों में सामाजिक संगठनों द्वारा दुग्ध वितरण के कार्यकम आयोजित किये जायेंगे।
