Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयधर्मराष्ट्रीय

नरेंद्र मोदी की चादर अजमेर दरगाह पर हुई पेश : पीएम मोदी ने तीसरी बार भेजी अजमेर दरगाह पर चादर, किरेन रिजिजू ने पेश की चादर

अजमेर || देश की आस्था का केंद्र अजमेर में स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की मजार पर अन्तत उर्स के मुबारक मोके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चादर भेजी है ,  यह चादर सालो से चली आ रही परम्परा का निर्वहन करते हुए पेश की गई है , ऐसा कहा जाता है की अजमेर की दरगाह पर उर्स के दोरान देश के प्रधानमत्री के द्वारा चादर पेश की जाती है इसी परम्परा को लगातार तीसरी बार पीएम मोदी ने भी पूरा किया है ,  ये चादर  ऐसे वक्त भेजी गई है जब गरीब नवाज की मजार परिसर में भी मंदिर होने का दावा एक हिन्दू संगठन के सदस्य द्वारा किया गया है और कोर्ट में याचिका लगाईं गई है |

अजमेर दरगाह विवाद के बीच पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से आज (शनिवार) यहां चादर पेश की जाएगी। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री तथा संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू उनकी चादर लेकर विमान से जयपुर और यहां से अजमेर पहुंच गए हैं। यह से वह अजमेर दरगाह  चादर पेश करने पहुंचे और दरगाह शरीफ पर उर्स के मोके पर पीएम की चादर पेश की |

जयपुर एयरपोर्ट पर रिजिजू ने कहा, “पीएम मोदी की ओर से चादर चढ़ाना पूरे देश की ओर से चादर चढ़ाने जैसा है। हम देश में अच्छा माहौल चाहते हैं। अजमेर में दरगाह पर लाखों लोग आते हैं। उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए ऐप और वेब पोर्टल लॉन्च किया जा रहा है।

इस पर दरगाह पर मिलने वाली सुविधाओं से लेकर अन्य सभी तरह की जानकारियां मिलेंगी। रिजिजू दरगाह के वेब पोर्टल और जायरीनों के लिए ‘गरीब नवाज’ ऐप भी लॉन्च करेंगे। इसके अलावा उर्स के लिए ऑपरेशन मैनुअल भी जारी करेंगे।”

अजमेर दरगाह से पहले निजामुद्दीन को भी पेश की चादर

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चादर चढ़ाने के लिए अजमेर शरीफ दरगाह जाने से पहले , केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को दिल्ली में निजामुद्दीन औलिया दरगाह जाकर जियारत की।

केंद्रीय मंत्री के साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी भी दरगाह पर चादर चढ़ाने आए थे।

पत्रकारों से बात करते हुए रिजिजू ने बताया, “प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दी गई चादर चढ़ाने के लिए अजमेर शरीफ रवाना होने से पहले मैंने सोचा कि सबसे पहले निजामुद्दीन दरगाह जाना अच्छा रहेगा; इसीलिए मैं आज यहां आया हूं। मैंने सभी के लिए, भविष्य के लिए प्रार्थना की।”

रिजिजू ने कहा कि वह देश में भाईचारे और शांति पर प्रधानमंत्री मोदी का संदेश लेकर अजमेर शरीफ जा रहे हैं और उन्होंने पुष्टि की कि वह शनिवार को सुबह 11 बजे अजमेर शरीफ में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से चादर चढ़ाएंगे।

Related posts

13 अक्टूबर से भारत दौरे पर रहेंगे मंगोलिया के राष्ट्रपति

jansamvadexpress

मुख्यमंत्री मोहन यादव का मिशन छिंदवाडा : दिग्गी के राजगढ़ पर भी फोकस

jansamvadexpress

प्रतापसिंह गुर मप्र कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त कांग्रेसजनों ने दी बधाई

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token