अजमेर || देश की आस्था का केंद्र अजमेर में स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की मजार पर अन्तत उर्स के मुबारक मोके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चादर भेजी है , यह चादर सालो से चली आ रही परम्परा का निर्वहन करते हुए पेश की गई है , ऐसा कहा जाता है की अजमेर की दरगाह पर उर्स के दोरान देश के प्रधानमत्री के द्वारा चादर पेश की जाती है इसी परम्परा को लगातार तीसरी बार पीएम मोदी ने भी पूरा किया है , ये चादर ऐसे वक्त भेजी गई है जब गरीब नवाज की मजार परिसर में भी मंदिर होने का दावा एक हिन्दू संगठन के सदस्य द्वारा किया गया है और कोर्ट में याचिका लगाईं गई है |
VIDEO | Minority Affairs Minister Kiren Rijiju (@KirenRijiju) after landing at Jaipur airport while being enroute to dargah of Khwaja Moinuddin Chisti in Ajmer says, “It is an old tradition of the country to visit the dargah of ‘Gareeb Nawaz’ during ‘Urs’ in Ajmer. I have got… pic.twitter.com/uoFD9TLEnV
— Press Trust of India (@PTI_News) January 4, 2025
अजमेर दरगाह विवाद के बीच पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से आज (शनिवार) यहां चादर पेश की जाएगी। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री तथा संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू उनकी चादर लेकर विमान से जयपुर और यहां से अजमेर पहुंच गए हैं। यह से वह अजमेर दरगाह चादर पेश करने पहुंचे और दरगाह शरीफ पर उर्स के मोके पर पीएम की चादर पेश की |
Heading to Ajmer Sharif Dargah with a ‘chadar’ on behalf of Hon’ble PM Shri @narendramodi ji, a gesture of faith that unites millions & reflects the values of peace & brotherhood.
During ‘Urs’, lakhs of people visit & we are focused on making their journey easier while… https://t.co/HoC8ZMS9Ni pic.twitter.com/qVYuy1c5vg
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) January 4, 2025
जयपुर एयरपोर्ट पर रिजिजू ने कहा, “पीएम मोदी की ओर से चादर चढ़ाना पूरे देश की ओर से चादर चढ़ाने जैसा है। हम देश में अच्छा माहौल चाहते हैं। अजमेर में दरगाह पर लाखों लोग आते हैं। उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए ऐप और वेब पोर्टल लॉन्च किया जा रहा है।
इस पर दरगाह पर मिलने वाली सुविधाओं से लेकर अन्य सभी तरह की जानकारियां मिलेंगी। रिजिजू दरगाह के वेब पोर्टल और जायरीनों के लिए ‘गरीब नवाज’ ऐप भी लॉन्च करेंगे। इसके अलावा उर्स के लिए ऑपरेशन मैनुअल भी जारी करेंगे।”
अजमेर दरगाह से पहले निजामुद्दीन को भी पेश की चादर
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चादर चढ़ाने के लिए अजमेर शरीफ दरगाह जाने से पहले , केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को दिल्ली में निजामुद्दीन औलिया दरगाह जाकर जियारत की।
केंद्रीय मंत्री के साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी भी दरगाह पर चादर चढ़ाने आए थे।
Offered a ‘CHADAR’ at the revered Dargah of Hazrat Nizamuddin Aulia, seeking blessings & solace.
This spiritual haven reminds all of us of the eternal power of faith & compassion.
May his blessings guide us toward a full life of service, harmony & divine grace. pic.twitter.com/NEGtH38Fls— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) January 3, 2025
पत्रकारों से बात करते हुए रिजिजू ने बताया, “प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दी गई चादर चढ़ाने के लिए अजमेर शरीफ रवाना होने से पहले मैंने सोचा कि सबसे पहले निजामुद्दीन दरगाह जाना अच्छा रहेगा; इसीलिए मैं आज यहां आया हूं। मैंने सभी के लिए, भविष्य के लिए प्रार्थना की।”
रिजिजू ने कहा कि वह देश में भाईचारे और शांति पर प्रधानमंत्री मोदी का संदेश लेकर अजमेर शरीफ जा रहे हैं और उन्होंने पुष्टि की कि वह शनिवार को सुबह 11 बजे अजमेर शरीफ में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से चादर चढ़ाएंगे।
