दक्षिण दिशा का भाग होने से उज्जैन में हो रहे अपराध , मणिपुर और युक्रेन भी है दक्षिण दिशा का हिस्सा
उज्जैन | उज्जैन में पिछले तीन माह से हालत कुछ सामान्य स्थिति में नही है किसी ना किसी कारण से उज्जैन शहर का नाम देश प्रदेश में चर्चा का कारन बन रहा है| महाकाल लोक में आंधी तूफ़ान के कारण मुर्तियो का उड़ना हो या फिर शहर में बढ़ते अपराध का ग्राफ | हालही में 4 साल की बच्ची के साथ हुई घटना ने पुरे शहर को झकझोड़ कर रख दिया | पुलिस लाख प्रयास के बाद भी बच्ची को सुरक्षित नही बचा सकी | घटना के कारण प्रदेश स्तर पर पुलिस की थू थू हो रही है |
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डब्बावाला के अनुसार भारतीय ज्योतिष शास्त्र और पंचांग की गणना गृह गोचर या गृह की परिघमन की बात की जाए तो वर्तमान में राहू गुरु के साथ में चांडाल योग चल रहा है .गुरु राहू का चांडाल योग मेष राशी पर है और मेष राशी दक्षिण दिशा की और इशारा करती है उज्जैन दक्षिण दिशा का भाग है और यह राहू गुरु के चांडाल योग के कारण जो स्थिति बन रही है यह पिछले तीन माह से है तीन माह तक इस राशी का प्रभाव रहा है और अगले तीन माह तक और रहेगा अर्थात 27 अक्टूम्बर 2023 तक शहर के पुलिस महकमे और प्रशासन को सतर्क रहने की जरूरत है .धर्म संप्रदाय आदि को लेकर विशेष व्यवस्था करना होगी नही तो भविष्य में कोई घटना हो सकती है जिससे स्थिति बिगड़ सकती है |यह पर राहू गुरु की बात की जाए तो राहू का स्वाभाव पाप गृह का है गुरु का स्वाभाव सोम्य गृह का है जब सोम्य गृह का किसी पाप गृह से पापाचार होता है और चंडाल योग बनता है तो स्थिति बिगडती है|
देश विदेश में कई जगह इसका असर दिखेगा मणिपुर ,युक्रेन उदाहरण
पंडित अमर डब्बा वाला ने बताया की चांडाल योग का असर और भी जगह देखने को मिलेगा , जो शहर दक्षिण दिशा का हिस्सा होंगे वह चांडाल योग का असर दिखेगा ,उज्जैन के साथ ही हम देश विदेश स्तर की बात करे तो हमारे देश में मणिपुर और विदेश में युक्रेन भी दक्षिण दिशा से जुड़े है और वह की स्थिति से हर कोई वाकिफ है |
आग हवा पानी से बचने की जरुरत
ज्योतिषाचार्य के बताया की चांडाल योग के दोरान आग पानी हवा से होने वाली घटना को लेकर सतर्क रहने की जरुरत है| ये घटना क्रम आगामी तीन माह तक जारी रहेंगे , उज्जैन के महाकाल लोक में हवा यानी आंधी तूफ़ान के कारण हुए घटना क्रम इसका उदहारण है,वही तीन माह पहले युवक के जलके मरने से हुई मौत भी चर्चा का विषय रही है इन सब को चांडाल योग के कारन होना माना जा सकता है |
डबल पंचक में हुई हत्या की घटना
उज्जैन में चांडाल योग के साथ ही पंचक का भी असर देखने को मिला है पिछले तीन माह में हुई हत्या आत्महत्या जैसे घटनाओ पर पंचक का असर दिखा है , पंचक का अर्थ है की कोई भी अशुभ स्थिति पैदा होना , उज्जैन में अप्रेल माह से जून माह तक देखा जाए तो अब तक आधा दर्जन से अधिक हत्या की वरदान हो चुकी है चूँकि पंचक में पांच घटना होती है लेकिन उससे अधिक घटना होना यानी चांडाल योग में पंचक का पुनः आना माना जा रहा है |

अप्रेल माह में हुई हत्या …….
01 . थाना चिमनगंज के अंतर्गत एक युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया मामला कई दिनों तक गरमाया , पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में रही , मामला फ़िलहाल जाँच में है |
02 . कोतवाली थाना क्षेत्र में शहर के व्यापारी अंतु भाया की हत्या का मामला |
03 . देवास गेट थाना क्षेत्र में दामाद द्वारा सास की कची मार कर हत्या किये जाने का मामला
04 . इंगोरिया थाना क्षेत्र में ढाबा संचालक द्वारा युवक की हत्या किये जाने का मामला |
मई माह में हुई हत्या …………..
01 . माधव नगर थाना क्षेत्र में राजू द्रोनावत की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या का मामला
02 . नरवर थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी की हत्या कर शव पेटी में बंद करने का मामला
जून माह में हुई हत्या ………….
01 . कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत योगेश्वर टेकरी पर युवक की चाकू मार कर हत्या का मामला
02 . चिमनगंज थाना कमल कालोनी में 4 साल की बच्ची की हत्या
चांडाल योग का असर महाकाल लोक में भी दिखा
दक्षिण दिशा के चलते चांडाल योग का असर महाकाल लोक में भी देखने को मिला है शास्त्रों के अनुसार महाकाल लोक में बनाये आगे नंदी द्वार की दिशा दक्षिण रखी गई है और कभी भी प्रवेश द्वार दक्षिण में शुभ नहीं माना जाता है , पंडित अमर डब्बा वाला के साथ ही वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य आनन्द शंकर व्यास भी मंदिर के द्वारा की गलत दिशा पर सवाल उठा चुके है , हालही में आई आंधी तूफ़ान से महाकाल लोक में हुए नुकसान को भी इससे जोड़ कर देखा जा रहा है |

ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डब्बा वाला ने बताया की दक्षिण दिशा पर चांडाल योग का असर है और महाकाल लोक में जो नुकसान हुआ वह दक्षिण दिशा में बने द्वार के नजदीक ही हुआ है,महाकाल लोक का निर्माण करने वालो ने वास्तु का जरा भी ध्यान नही रखा है , वही महाकाल मंदिर देश का एक मात्र ऐसा बन गया है जहा श्रधालुओ को पिछले द्वार से प्रवेश मिलता है यानी मंदिर जाने के लिए मंदिर के पीछे बने द्वार से प्रवेश लेना होता है जबकि हम अपने घर में मुख्य द्वार से प्रवेश करते है , मंदिर का पिछला द्वार आज मुख्य द्वार बनकर रह गया है जो वास्तु के हिसाब से जरा भी ठीक नही है

चांडाल का असर और तीन माह तक
पिछले तीन माह से चांडाल योग का असर देखने को मिल रहा है और इसका असर आने वाले तीन माह तक और रहने वाल है इसलिए हवा पानी आग से होने वाली घटनाओ की संभावनाओ से इंकार नही किया जा सकता है , साथ ही पुलिस प्रशासन को भी सतर्क रहने की जरुरत है |
पूर्व में भी पंचक में हुई हत्याए
आपको बता दे पहली बार नही है की उजैन में बढ़ते अपराध पर पंचक का असर दिखा हो इससे पहले भी कई बार इस प्रकार की घटाए दोहरे है, जिसमे पंचक के दोरान शहर में अपराध का ग्राफ बड़ा है और पंचक के दोरान हत्या की वारदाते हुई है |
इनका कहना ......कई बार अपराध लगातार होते है ऐसा कई बार हुआ है लेकिन पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने का काम करती है और अपराधी भी पकडे जाते है कुछ अपराध में अपराधी को पकड़ने में देर लगती है लेकिन वह भी पकडे जाते है ,पंचक चांडाल योग अपनी जगह है लेकिन पुलिस अपना काम बखूबी करती है |हत्या हमेशा व्यक्तिगत कारणों से होती है | मनोहर वर्मा , पूर्व DIG मध्यप्रदेश पुलिस चांडाल के साथ म्रत्यु पंचक चल रहा है जिसका
असर आगामी तीन माह तक और देखने को मिलेगा ऐसे में प्रशासन और पुलिस किसी प्रकार की होने वाली अनहोनी से निपटने के लिए सतर्क रहने की जरुरत है और ये चंडाल योग अक्टूम्बर 2023 तक बने रहेगा | पंडित अमर डब्बा वाला ..ज्योतिषाचार्य




