घट्टिया/दिपांशु जैन. विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को घट्टिया पुलिस थाना प्रभारी देवीलाल दसोरिया, उपनिरीक्षक अलकेश दांगे सहित अन्य पुलिस स्टाफ सदस्यों का स्वागत किया। जानकारी के मुताबिक घट्टिया तहसील क्षेत्र के ग्राम जैथल टेक से गत दिवस दो गोतस्करों को पकड़कर उनका जुलूस निकाला गया था। साथ ही गाय हमारी माता, पुलिस हमारी बाप है के नारे लगवाए गए थे। जिसको लेकर विश्व हिन्दू परिषद् के क्षेत्रीय गोरक्षा प्रमुख मप्र/छग सोहन विश्वकर्मा समेत दल के महेंद्रसिंह डोडिया, राकेश कुमावत, जितेंद्र पांचाल, शिवपालसिंह सहित सैंकड़ों पदाधिकारियों ने पुलिस थाना घट्टिया के थाना प्रभारी देवीलाल दसोरिया, उपनिरीक्षक अलकेश दांगे सहित स्टाफ सदस्यों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान सैंकड़ों विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल के कार्यकर्तागण आदि मौजूद रहे।
