उज्जैन। माधव महाविद्यालय में शहर के दस विद्यालयों के विद्यार्थी “कॉलेज चलो अभियान” के अन्तर्गत “अगला कदम आपके भविष्य के लिए” कार्यक्रम में भाग लेने हेतु उपस्थित रहे। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.कल्पना सिंह ने स्कूल के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि इस महाविद्यालय में शासन द्वारा विभिन्न प्रकार के नवीन पाठ्यक्रमों का शुभारंभ किया गया है
जिसमे आप प्रवेश लेकर रोजगार प्राप्त करते हुए अपने भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. चन्द्र दीप यादव ने पी. पी. टी. के माध्यम से महाविद्यालय में संचालित परंपरागत एवम व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की ।
साथ ही उन्होंने महाविद्यालय की अधोसरंचना के बारे में भी बताया। इस कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद कैरियर सेल के प्रभारी डॉ.संजीव शर्मा ने विद्यार्थियों की कैरियर कॉउंसलिंग की। ज्ञात रहे कि विद्यालय के छात्रों को भ्रमण हेतु महाविद्यालय के प्राध्यापकगण दो बसों से स्कूल से उन्हें लेने एवं वापस छोड़ने उनके स्कूल पहुचे थे।
इस अवसर पर कॉलेज चलो अभियान के प्रभारी डॉ. एल.एस. गोरास्या, डॉ.अल्पना उपाध्याय, डॉ. राजश्री शेठ, डॉ. आयशा सिद्दीकी ,डॉ. संगीता दुबे आदि उपस्थित रहे।
