Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयमनोरंजनराष्ट्रीय

फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान ने छोड़ा मन्नत को : खुद के घर को खाली कर अब किराए के मकान में हुए शिफ्ट

मुंबई :  शाहरुख खान ने अपने घर “मन्नत” को खाली कर दिया है और वह अस्थायी रूप से मुंबई के पाली हिल इलाके में किराए के घर में रह रहे हैं. खान ने करीब तीन साल के लिए भगनानी परिवार से दो फ्लेट को किराए पर लिया है खान ने जिन दो फ्लेट को किराए पर लिया है उनका किराया 24 लाख रूपये महिना है , खान ना सिर्फ अपने परिवार के साथ यह रहेंगे बल्कि उनका ऑफिस भी अब यही से संचालित होगा .दरअसल  यह कदम इसलिए लिया गया है क्योंकि “मन्नत” में नवीकरण का काम शुरू होने वाला है. जो करीब 3 साल तक चलेगा , खान परिवार लम्बे समय से मन्नत को रिनोवेट करना चाह रहा था जिसके बाद शाहरुख़ खान ने ये कदम उठाते हुए अब मन्नत को खाली कर दिया है , शाहरुख़ खान अब जिस पूजा कासा नामक हाई राइज बिल्डिंग में रहने गए है वह और भी कई सेलिब्रेटी रहती है खुद भगनानी परिवार भी यही पर रहता है | 

विस्तार से:
  • नवीकरण का कारण:
    शाहरुख खान ने “मन्नत” में नवीकरण का काम शुरू होने के कारण अपने परिवार के साथ घर खाली कर दिया है.
  • नया निवास:
    उन्होंने मुंबई के पाली हिल इलाके में पूजा कासा नामक एक हाई-राइज बिल्डिंग में दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं.
  • किराया:
    इन डुप्लेक्स अपार्टमेंट का किराया हर महीने लगभग 24 लाख रुपये है, और यह 3 साल के लिए रेंट पर लिए गए हैं.
  • भगनानी परिवार:
    ये डुप्लेक्स अपार्टमेंट बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर वासु भगनानी के हैं. 

आखिर क्यों रखा घर का नाम मन्नत 

शाहरुख खान ने जब बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया या कहे की  फिल्म जगत में कदम रखा था तो उन्होंने एक मन्नत की थी की एक दिन वह मुंबई में अपना बंगला  खरीदेंगे ये घर के लिए की गई दुआ जब पूरी हो गई तो उन्होंने इसका नाम मन्नत रखा था  खान ने इसे  साल 2001 में खरीदा और इसका नाम बदलकर ‘मन्नत’ रख दिया था, तब  क्योंकि यह उनके लिए किसी पूरी हुई दुआ जैसा था.

Related posts

अमेरिका में किसके सर होगा राष्ट्रपति का ताज आज होगा फैसला : कमला और ट्रंप में फाईट

jansamvadexpress

स्थाई निर्माण के लिए हो बंजर भूमि का उपयोग , सिंहस्थ क्षेत्र की भूमि उपजाऊ है , समय कम सिंहस्थ क्षेत्र की भूमि का भी हो विस्तार – महामंडलेश्वर शेलेशानंद गिरी

jansamvadexpress

डॉ. यादव अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में “बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन अवार्ड” से सम्मानित

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token